CM मोहन यादव के रीवा आगमन के बाद शुरू हुई सियासत, सिद्धार्थ तिवारी अचानक हुए गायब, सोशल मीडिया पर खलबली
सीएम मोहन यादव के जाने के बाद सियासत शुरू हुई मनगंवा विधायक नरेंद्र प्रजापति ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीर शेयर की जिसमे त्योथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी पर पेंटिंग कर उनको हटाया गया
कल (13 जनवरी ) को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रीवा आगमन पर स्वागत किया गया एवं आगामी 16 जनवरी, 2025 को होने वाले शहडोल रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव के संबंध में शहडोल संभाग के उद्यमियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद किया। इस बीच सांसद जनार्दन मिश्रा, जिला अध्यक्ष, विधायक सिद्धार्थ तिवारी, विधायक नरेंद्र प्रजापति सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे, सीएम मोहन यादव के जाने के बाद सियासत शुरू हुई मनगंवा विधायक नरेंद्र प्रजापति ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीर शेयर की जिसमे त्योथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी पर पेंटिंग कर उनको हटाया गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर खलबली मची हुई है।
सीएम मोहन यादव देंगे शहडोल को सौगात
शहडोल में 16 जनवरी को आयोजित हो रहे रीजनल इन्वेस्टर्स मीट के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। अब तक तीन लाख 75 हजार करोड़ से अधिक के प्रस्ताव मिल चुके हैं। इनसे करीब 84 हजार रोजगार सृजित होने की संभावना है। शहडोल संभाग में अब तक 20 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिल चुके हैं। हमारे लिए 10 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव देने वाला व्यक्ति और एक करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव देने वाला व्यक्ति एक समान हैं।
अचानक तस्वीरों से गायब नजर आए सिद्धार्थ तिवारी
दरअसल, बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति के द्वारा अपने सोशल मीडिया पर सीएम के साथ हुई मीटिंग की कुछ तस्वीरे शेयर की जिसमे उन्होंने त्योथार विधायक सिद्धार्थ तिवारी जो उनके बगल में बैठे हुए थे। उस फोटो को एडिटिंग कर सिद्धार्थ तिवारी को गायब किया गया जबकि अन्य तस्वीरों में विधायक सिद्धार्थ तिवारी विधायक नरेंद्र प्रजापति के ठीक बगल में बैठे हुए थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इन दो विधायकों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा का हवाला दिया जा रहा है।