महाकुंभ में असली के सामने आया नकली साधू फिर पूंछा ऐसा प्रश्न, खुल गया राज करने लगा विनती देखिए मामला
Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ लगा है। इसके पहले दिन सुबह 9:30 बजे तक करीब 60 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई
Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ लगा है। इसके पहले दिन सुबह 9:30 बजे तक करीब 60 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई पूरे दिन में करोड़ों लोगों ने गंगा स्नान किया। इस महाकुंभ में देश और विदेश से श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। देश के कई अखाड़ों के साधु संत भी इस महाकुंभ में नजर आ रहे हैं ऐसे में कुछ असली साधुओं के भेस में नकली साधू भी लोगों को जमकर लूट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक नकली साधु लोगों को लूट रहा था तभी उसकी मुलाकात असली साधुओं से हो गई फिर जो हुआ देखने लायक था।
असली के सामने नकली साधू पकड़ाया
दरअसल, एक वीडियो सामने आया जिसमें एक नकली साधु लोगों को ठग रहा था तभी उसे असली साधुओं ने पकड़ लिया और उसे गायत्री मंत्र एवं उसके संबंधित अखाड़े के बारे में प्रश्न किया लेकिन नकली साधु कुछ भी बात नहीं पाया। ऐसे में असली साधुओं के द्वारा उसकी पगड़ी माला और कपड़े उतरवा लिए, जब वह व्यक्ति भागने लगा तब सभी लोगों ने उसे पकड़ लिया और सभी को बताया कि कैसे इस महाकुंभ में असली संतों के भेष में नकली भी घूम रहे हैं और इनसे सावधान रहें।
करोड़ों भक्त लगा रहे आस्था की डुबकी
आपको बता दें 13 जनवरी से महाकुंभ आरंभ हो चुका है करोड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन गंगा स्नान कर रहे हैं। बताया गया कि यह महाकुंभ 12 वर्ष बाद लगा है। जिसका 144 साल खगोलीय इतिहास है। इस महाकुंभ में देश-विदेश के कई बड़े लोग भी कल्पवास कर रहे हैं। कुछ विदेशी नागरिकों ने बताया कि हम आत्मा की शांति और मोक्ष पाने के लिए महाकुंभ में पहुंचे हुए हैं। 45 दिन लगने वाले इस महाकुंभ का आयोजन पिछले कुछ महीने से किया जा रहा था।
आज मकर संक्रांति पर भक्तों का सैलाब
आज 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। ऐसे में भारी सुरक्षा बल तैनात की गई है जानकारी के अनुसार करीब 60000 से भी अधिक सुरक्षाकर्मी महाकुंभ में तैनात हैं। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी ने भी देश वासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी है।