बिहार के मजदूर की सीधी जिले में जलकर मौत,इलाके में फैला सन्नाटा,उपार्जन केंद्र लगी थी आग मच गई अफरा-तफरी
A labourer from Bihar was burnt to death in Sidhi district, silence prevailed in the area, a procurement centre caught fire and chaos ensued
Sidhi News: सीधी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, सीधी जिले में धान उपार्जन केंद्र में शॉर्ट सर्किट के कारण बिहार के एक मजदूर की मौत हो गई। धान खरीदी केंद्र में झोपड़ी बनाकर रह रहे बिहार के मजदूर की शॉर्ट सर्किट और आग लगने से मौत हो गई। मजदूर जलकर राख हो गया।
सीधी जिले में इन दिनों हर खरीदी केंद्र में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। इसी तरह सिहावल जिले के अंतर्गत आने वाले बमुरी खरीदी केंद्र में भी किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। बीती 12 और 13 जनवरी की दरमियानी रात बिहार का एक मजदूर झोपड़ी बनाकर रह रहा था।
तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और उसकी जलने से मौत हो गई। बताया गया कि वहां कई मजदूर सो रहे थे और अन्य मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई लेकिन शॉर्ट सर्किट के कारण कोई भी मजदूर वहां जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका और उसका साथी मजदूर जलने से मर गया।
इस पूरे मामले की जानकारी जब खरीदी केंद्र प्रभारी सिंह को हुई तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी दी। सुबह इसकी सूचना सिहावल थाने को दी गई। सूचना मिलते ही सिहावल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सिहावल शवगृह भेज दिया।
मृतक मजदूर का नाम पंचू कुमार महतो, पिता ज्ञानदेव महतो, उम्र 25 वर्ष, ग्राम फुदक चक्र, थाना गोगरी, जमालपुर, जिला खगड़िया, बिहार का रहने वाला है।