रीवासिंगरौलीसीधी

विंध्यवासियों का इंतजार खत्म! ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन की होने वाली है शुरुआत,उप मुख्यमंत्री ने कहा..?

The wait of Vindhya residents is over! Lalitpur-Singrauli railway line is about to start, Deputy Chief Minister said..?

Singrauli Lalitpur Rail Line: विंध्यवासियों का जल्द ही लंबा इंतजार खत्म होने वाला है। रीवा के कमिश्नर कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन निर्माण की प्रगति की समीक्षा की है। इस दौरान पन्ना से सतना गोविंदगढ़ से सीधी तथा सिंगरौली तक रेलवे लाइन के निर्माण कार्य की गहराई देखी है।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा अधो संरचना विकास से ही क्षेत्र का विकास होगा बिंदु क्षेत्र में विकास के लिए हाईवे और एयरपोर्ट की सुविधा हो गई है। अब ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन का कार्य पूरा होती ही पूरे विंध्य के विकास को बड़ी गति मिलेगी।

मीटिंग में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा

ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन निर्माण में भू अर्जन की सभी बाधाएं 7 दिन में दूर कर रेलवे कुछ जमीन उपलब्ध कराए। जिस स्थान से गरीब अनुसूचित जाति जनजाति परिवारों को विस्थापित किया जा रहा है। उन्हें वैकल्पिक आवासीय भूमि देकर मकान की व्यवस्था की जाए।

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कलेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि पूरी संवेदनशीलता के साथ विस्थापन की कार्यवाही पूरा करें केवल मुआवजे के लिए रेलवे चिह्नित भूमि पर संपत्ति बनाने वालों पर कठोरता से कार्रवाई करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

रेलवे ने वन विभाग मिले 17 करोड़ रुपये

कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में जानकारी दी गई की सीधी से सिंगरौली के बीच के निर्माण कार्यों के लिए वन विभाग को 17 करोड रुपए रेलवे विभाग ने दिए है। डिप्टी सीएम ने निर्देश दिए कि वन मण्डलाधिकारी 15 दिन की समय सीमा में रेलवे को

विभागीय अनुमति जारी कराएं, जिससे टेंडर की कार्रवाई की जा सके. इसके साथ ही चुरहट के पास सोन नदी पर पुल और बहरी के पास गोपद नदी पर पुल के अलावा 17 प्रस्तावित सुरंगों का निर्माण कार्य तेजी से कराया जाए।

बैठक में सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी को निर्देशित किया गया कि भू-अर्जन तथा मुआवजा वितरण के सभी प्रकरण 7 दिन में निपटाएं, उप मुख्यमंत्री ने कहा “गोविंदगढ़ से रामपुर नैकिन तक की रेलवे लाइन का गर्मी के मौसम में उद्घाटन किया जाएगा।

रीवा से सतना रेलवे लाइन के दोहरीकरण के शेष कार्य की बाधाएं सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा दूर करें बैठक में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी MS हाशमी ने बताया “मार्च तक सीधी जिले के बघवार स्टेशन तक तथा मई तक रामपुर नैकिन स्टेशन तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button