रीवा कलेक्टर का बड़ा एक्शन,जिले के 5 बीज दुकानों के लाइसेंस निलंबित,जानिए क्या है पूरा मामला! Rewa News
Rewa Collector's big action, licenses of 5 seed shops in the district suspended, know what is the whole matter! Rewa News
Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल अपने एक्शन मोड़ के लिए पूरे प्रदेश में काफी चर्चित हैं। IAS प्रतिभा पाल ने रीवा जिले में 520 दुकानों के लाइसेंस को रद्द कर दिया है। कृषि उपसंचालक अप बागरी ने जानकारी देते हुए बताया है की अमानत बीज बेचने वाले पांच दुकानदारों के बीच विक्रय लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है। यह कार्यवाही बी नियंत्रण आदेश 1983 के तहत कलेक्टर ने किया है।
बी निरीक्षक ने बी विक्रेताओं की दुकानों से सैंपल लेकर बीज परीक्षण प्रयोगशाला कुछ लिया के अनुकरण परीक्षण करवाया प्रशिक्षण में बी के सैंपल अमानत पाए जाने पर संबंधित बीज विक्रेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। नोटिस का संतोषजनक जवाब प्रार्थना होने पर बीज अधिनियम 1966 के प्रावधानों के तहत लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।
आई आपको बताते हैं कि किन-किन बीज भंडार के लाइसेंस रद्द किए गए हैं जो इस प्रकार हैं। आदेशों के अनुसार मेसर्स राजेश गुप्ता बीज भण्डार जवा, मेसर्स अजय बीज भण्डार जवा, मेसर्स हनुमान कृषि बीज भण्डार गंगेव, मेसर्स मां कृषि केन्द्र गंगेव, मेसर्स सांई ट्रेडिंग कंपनी रतहरा।
मेसर्स गुरू कृपा कृषि सेवा केन्द्र रायपुर कर्चुलियान और मेसर्स कमलाकर ट्रेडर्स त्योंथर के बीज लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। इसके साथ ही मऊगंज जिले के मेसर्स मिश्रीलाल गुप्ता हनुमना के भी बीज लाइसेंस निरस्त करने के भी आदेश जारी किए गए हैं।