सतना जिले में दुखद हादसा; बोरवेल में गिरी दो बच्चियां एक की हुई मौत, राहत बचाव जारी
सतना जिले की नागौद तहसील के हिलौंधा गांव में खेत में बने बोरवेल में गिरने से चौधरी परिवार की दो नाबालिग बच्चियां गंभीर हादसे का शिकार हो गईं। यह परिवार रेउरा कला भटवा का निवासी है। एक बच्ची का शव बोरवेल से बरामद कर लिया गया है। जबकि दूसरी की तलाश लगातार जारी है।
एसडीएम नागौद जितेंद्र वर्मा रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।उन्होंने बताया कि खेत में बने गड्डे में पानी भर जाने से डूबी हुई एक बालिका सोमवती 13 वर्ष का शव बरामद किया गया है।होमगार्ड की रेस्क्यू टीम और गोताखोर की मदद से दूसरी बालिका की तलाश की जा रही है।
