Singrauli Crime News:सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र में एक घर के पीछे सेप्टिक टैंक में चार शव मिले हैं। इनमें से किसी की भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव छत पर पड़े हैं। पुलिस को आशंका है कि हत्या के बाद शव फेंके गए हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और एफएसएल टीम पहुंच गई है।
बरगवां थाना प्रभारी शिव पूजन मिश्रा ने बताया कि हिंडाल्को प्लांट के गेट नंबर तीन के पास बड़ोखर गांव में हरि प्रसाद प्रजापति के घर के पीछे बने सेफ्टी टैंक से दुर्गंध आने की शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। टैंक को खोलकर जांच की गई तो उसमें चार लोगों के शव मिले।
इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। सबसे पहले चारों शवों को बाहर निकाला जा रहा है। उनकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। मकान हरि प्रसाद प्रजापति का है लेकिन वह यहां नहीं रहते हैं। वह जयंत क्षेत्र में रहते हैं। वह कभी-कभार ही घर देखने आते हैं।