नए साल पर कर्मचारियों को मिलेगा 25 हजार तक का लाभ,मिलेगा अटका हुआ 9 महीने का एरियर!
Employees will get benefits up to 25 thousand on the new year, they will get the pending 9 months' arrears!
MP Goverment Employee Arrear: मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। नए साल पर कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिल सकती है। आपको बता दें कि कर्मचारियों के 9 महीने के एरियर की किस्त लंबित है जो अब नए साल पर कर्मचारियों को दी जाएगी। इससे कर्मचारियों को 25 हजार तक का फायदा होगा।
मध्य प्रदेश के 7 लाख सरकारी कर्मचारियों को दिसंबर महीने की एरियर राशि का भुगतान नहीं मिला था, लेकिन वित्त विभाग के नियमों के मुताबिक दिसंबर महीने की एरियर राशि का भुगतान अब नए साल पर कर्मचारियों को दिया जाएगा।
आपको बता दें कि कर्मचारी संगठनों ने अब मोहन यादव सरकार से दिसंबर महीने के एरियर के भुगतान की मांग की है, ऐसे में मोहन सरकार नए साल पर कर्मचारियों को तोहफा दे सकती है। नए साल पर कर्मचारियों को मिलेगी सौगात
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने बताया कि “वित्त विभाग ने 28 अक्टूबर को आदेश जारी कर कहा था कि जनवरी 2024 से सितंबर तक का 9 माह का एरियर 4 माह में दिया जाएगा। इस एरियर की पहली किस्त दिसंबर माह में दी जानी थी, लेकिन इसकी राशि अभी तक कर्मचारियों को नहीं दी गई है।
कर्मचारी संगठनों ने कहा कि अब तक ट्रेजरी साइट नहीं खुल रही है, जिसके कारण कर्मचारी एरियर के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। यह गंभीर लापरवाही है और इसकी जांच होनी चाहिए।
यह दुखद है कि निर्धारित माह में एरियर राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कर्मचारियों ने बताया कि एरियर का भुगतान न होने से उन्हें 2480 से 25000 का नुकसान हो रहा है।
एरियर का भुगतान न होने से कर्मचारियों को 25 हजार तक का नुकसान
कर्मचारी संगठनों ने कहा कि एरियर की पहली किस्त का भुगतान न होने से प्रदेश के कर्मचारियों को 2480 रुपये से 25 हजार रुपये तक का नुकसान हो रहा है। कर्मचारी संगठनों ने कहा कि
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पहली किस्त में 2480 रुपये से 3500 रुपये तक एरियर का लाभ मिलना है।
तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को 3120 रुपये से 5500 रुपये एरियर का लाभ मिलेगा। वहीं, द्वितीय श्रेणी अधिकारियों को 8976 रुपये से 13000 रुपये एरियर का लाभ मिलेगा। वहीं, प्रथम श्रेणी अधिकारियों को 19696 रुपये से 25000 रुपये एरियर का लाभ मिलेगा। चार किस्तों में मिलता है।
एरियर का पैसा वित्त विभाग के आदेश के अनुसार, राज्य सरकार ने अक्टूबर 2024 में राज्य सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46% से बढ़ाकर 50% कर दिया गया था।
वहीं, राज्य सरकार ने आदेश जारी कर कहा था कि 1 जनवरी से 30 सितंबर तक का एरियर चार किस्तों में दिया जाएगा। इसकी पहली किस्त दिसंबर महीने में दी जाएगी, जो अभी तक नहीं मिली है। बाकी एरियर का भुगतान जनवरी, फरवरी और मार्च महीने में किया जाना है।