रीवा

रीवा वासियों को बड़ी सौगात,महाकुंभ मेले के लिए रीवा-मानिकपुर ट्रेन का होगा संचालन,जानें पूरा शेड्यूल!

A big gift for Rewa residents, Rewa-Manikpur train will be operated for Maha Kumbh fair, know the complete schedule!

Rewa News: रीवा जिले वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, रेलवे विभाग ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए एक स्पेशल ट्रेन को शुरुआत करने जा रहा है। रीवा और विंध्य वासियों के लिए यह एक बड़ी सौगात है। आगामी 13 जनवरी से आयोजित महाकुंभ के लिए यह स्पेशल ट्रेन चलने वाली है।

इसे भी पढ़ें:- नए साल पर सरकार का तोहफा,राशन कार्ड धारकों को फ्री राशन के साथ मिलेंगे 1000 रुपए Free Ration Update 

12 जनवरी से रीवा-मानिकपुर स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 08248 रीवा से 6:45 सुबह से चलाई जाएगी। वहीं मानकीपुर से गाड़ी संख्या 08247 13:14 मिनिट पर चलाई जाएगी। इस ट्रेन की शुरुआत 12 जनवरी से होगी।

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button