रीवा

Rewa News: रीवा व्हाइट टाइगर सफारी से आया बड़ा अपडेट: अचानक तैयारी हुई शुरू, 160 कर्मचारी तत्काल तैनात 

Rewa News today: बुधवार को यहां खास तैयारियां की गई हैं जिसके लिए 160 वन कर्मचारियों को अलग से तैनात किया गया है

नया साल आ चुका है और देश जश्न में डूबा हुआ है। मंदिर हो या चर्च हर जगह नए साल का जश्न खूब मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर रीवा का महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी भी कई खूबसूरत पशु-पक्षियों से भरा पड़ा है। इस बार बुधवार को यहां खास तैयारियां की गई हैं जिसके लिए 160 वन कर्मचारियों को अलग से तैनात किया गया है

ताकि दूर-दूर से आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो। चिड़ियाघर प्रबंधन को उम्मीद है कि व्हाइट टाइगर सफारी का लुत्फ उठाने के लिए यहां 20000 से ज्यादा पर्यटक आ सकते हैं। रीवा का महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी सफेद शेरों के लिए काफी मशहूर है लेकिन इसके अलावा यहां कई तरह के जंगली जानवर मौजूद हैं

जिनकी चहलकदमी दिल को नाचने पर मजबूर कर देती है। वहीं व्हाइट टाइगर सफारी परिसर में हाल ही में बनाया गया वॉकिंग एवियरी यहां आने वाले पर्यटकों को काफी लुभा रहा इसके साथ ही यहां आने वाले बच्चे भी इन प्यारे जीवों को देखकर दीवाने हो जाते हैं। रीवा सतना के मध्य स्थित महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी में आने वाले पर्यटकों का यहां से जाने का मन नहीं करता है।

रीवा शहर ही नहीं बल्कि पूरे विंध्य और देश के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी पूरे उत्साह के साथ व्हाइट टाइगर सफारी का भ्रमण करते हैं और अपने खूबसूरत पलों को यादगार बनाते हैं। नए साल का पहला दिन है और हर कोई इस दिन को यादगार बनाना चाहता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसी के चलते व्हाइट टाइगर सफारी जू प्रबंधन की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं ताकि दूरदराज से आने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। किसी को भी रोमांचित कर देने वाले इस व्हाइट टाइगर सफारी में प्रवेश करते ही आपको सवारी करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन मिलेंगे

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button