सीधी

सीधी के लाल का कमाल,MPPSC में सलेक्शन 96वीं रैंक लाकर वन विभाग में बने अधिकारी,जानिए इनका संघर्ष

Amazing feat of a son of Sidhi, he got selected in MPPSC with 96th rank and became an officer in the forest department, know about his struggle

Sidhi News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर सीधी जिला चर्चा में हैं क्योंकि MPPSC का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। सीधी के एक लाल ने जिले सहित पूरे विंध्य को गौरांवित किया है। एक दिन पहले 30 दिसंबर को आए एमपीपीएससी के रिजल्ट में सीधी के सुधाकर प्रसाद पनिका का चयन हुआ है।

इसे भी पढ़ें:- MP के अतिथि शिक्षकों को मिली बड़ी सौगात,भर्ती में मिलेगा 50% आरक्षण,10 हजार पदों पर निकलेगी वैकेंसी! 

उन्हें 96वीं रैंक मिली है, अब वे वन विभाग के अधिकारी के पद पर सेवाएं देंगे। चयन से परिवार में खुशी का माहौल है। पिता ने दूध बेचकर सुधाकर को पढ़ाया है। सुधाकर जिले से 70 किलोमीटर दूर कुसमी ब्लॉक के कोडार ग्राम पंचायत के निवासी हैं। सुधाकर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कोडार गांव में रहकर की।

आगे की पढ़ाई उन्होंने एकलव्य तमसर विद्यालय से की। इसके बाद उन्होंने सागर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया। जहां से सुधाकर ने इंजीनियरिंग की। फिर वे 2021 में पीएससी की तैयारी के लिए इंदौर चले गए। तीन साल से तैयारी कर रहे सुधाकर का अब एमपीपीएससी में चयन हो गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button