सीधीरीवा

रीवा-सीधी के इस NH को मिली फोरलेन की मंजूरी,मकान मालिकों को मिलेगा इतना मुआवजा,इस दिन से शुरू

This NH of Rewa-Sidhi got four lane approval, house owners will get this much compensation, starting from this day

Rewa-Sidhi National Highway 39: प्रयागराज-सिंगरौली हाईवे के बाद अब रीवा-सीधी नेशनल हाईवे 39 पर भी मुआवजे का खेल शुरू हो गया है। नेशनल हाईवे को फोरलेन बनाने के लिए केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद सड़क किनारे मकानों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। महज एक महीने में कठौथा से लेकर चुरहट से आगे सीधी बाईपास तक सैकड़ों मकान बन गए हैं।

इसे भी पढ़ें:- इन लाडली बहनों का इंतजार खत्म,मोहन सरकार की बड़ी घोषणा,नए साल पर महिलाओं को मिलेगी दोहरी खुशी 

दरअसल, भूमि अधिग्रहण नियमों के अनुसार अगर अधिग्रहित जमीन पर मकान बनाया जाता है तो नियमानुसार उसे आवासीय श्रेणी में मानते हुए पुनर्वास पैकेज में कृषि भूमि से कहीं ज्यादा मुआवजा देने का प्रावधान है। इसके चलते भूस्वामियों ने आनन-फानन में मकानों का निर्माण शुरू कर दिया है।

रीवा-सीधी राष्ट्रीय राजमार्ग के जिस किनारे फोरलेन सड़क निर्माण स्वीकृत है, वहां अनैतिक लाभ लेने के उद्देश्य से निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसमें अभी अवार्ड पारित नहीं हुआ है। एक्ट के अनुसार अवार्ड पारित कर लाभ दिया जाएगा। जो लोग अनैतिक लाभ लेने के उद्देश्य से निर्माण करते पाए जाएंगे, उन्हें लाभ नहीं मिलेगा। – नीलेश शर्मा, SDM गोपद बनास

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

केंद्र ने पिछले महीने राष्ट्रीय राजमार्ग 39 रीवा से सीधी के बीच टू-लेन निर्माण को मंजूरी दी थी। मोहनिया सुरंग से चुरहट के सर्रा तक करीब 18 किमी सड़क फोरलेन है। इसके अलावा कठौथा से सीधी बायपास तक 23 किमी सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। प्रशासन ने एनएच किनारे संबंधित गांवों की जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी थी।

सर्वे लंबित है। इसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हाईवे किनारे जमीन रखने वालों ने मुआवजे के लालच में युद्ध स्तर पर मकान बनाने शुरू कर दिए हैं। लोगों को उम्मीद है कि मुआवजा राशि में बढ़ोतरी होगी। इसके अनुरूप ही उनके द्वारा कम लागत पर मकानों का निर्माण कराया जा रहा है।

गौरतलब है कि प्रयागराज-सिंगरौली हाईवे की स्वीकृति मिलने के बाद मुआवजे के लालच में सिंगरौली जिले के चिंतरगी से मोरवा तक सड़क के किनारे दो हजार से अधिक मकान बना लिए गए।

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button