इन लाडली बहनों का इंतजार खत्म,मोहन सरकार की बड़ी घोषणा,नए साल पर महिलाओं को मिलेगी दोहरी खुशी
The wait of these dear sisters is over, Mohan government's big announcement, women will get double happiness in the new year
Ladli Behna Yojana New Year Gift: मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना की करोड़ों महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। बता दें कि इस बार नए साल पर लाडली बहनों को डबल खुशखबरी मिलने वाली है। आपको बता दें कि लाडली बहन योजना के तहत अब तक लाभार्थी महिलाओं के खातों में 19 किस्तें सफलतापूर्वक जमा हो चुकी हैं।
लाडली बहना योजना की 19वीं किस्त 11 दिसंबर 2024 को जारी की गई थी, जिसमें लाभार्थी महिलाओं के खातों में 1250 रुपये भेजे गए थे। लेकिन इस बार नए साल पर लाडली बहनों को डबल खुशखबरी मिलने वाली है। अगर आप लाडली बहन योजना की लाभार्थी महिला हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है।
लाडली बहनों के लिए खुशखबरी
लाडली बहना योजना के तहत अब तक लाभार्थी महिलाओं को 19 किस्तें सफलतापूर्वक ट्रांसफर की जा चुकी हैं। और अब नए साल पर लाडली बहनों को योजना की 20वीं किस्त मिलने वाली है। लाड़ली बहन योजना के नियमों के अनुसार हर महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहन योजना की राशि ट्रांसफर की जाती है
लेकिन इस बार नए साल और मकर संक्रांति जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के चलते लाड़ली बहन की 20वीं किस्त समय से पहले जारी होने की संभावना है। इतना ही नहीं लाड़ली बहन योजना की 20वीं किस्त में योजना की राशि बढ़ाए जाने की भी चर्चाएं हैं। हालांकि लाड़ली बहन योजना की
20वीं किस्त में राशि बढ़ाए जाने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद अपने कई कार्यक्रमों में महिलाओं को लाड़ली बहन योजना की राशि बढ़ाए जाने को लेकर आश्वस्त करते रहते हैं। ऐसे में महिलाएं सीएम से राशि बढ़ाए जाने की उम्मीद लगाए बैठी हैं।
लाड़ली बहन के लिए संकट
दरअसल, लाड़ली बहन योजना के नियमों के अनुसार 21 से 60 वर्ष की महिलाएं लाड़ली बहन योजना के लिए पात्र होंगी। लेकिन नए साल 2025 में कई महिलाएं 60 साल पार कर चुकी होंगी, ऐसी महिलाओं को योजना का लाभ लेने में दिक्कत आ सकती है।
योजना के नियमों के अनुसार मध्य प्रदेश की 21 से 60 वर्ष की आयु वाली महिलाएं लाडली बहना योजना के लिए पात्र होंगी। इसके बाद 60 वर्ष से अधिक आयु वाली महिलाओं को लाडली बहना योजना के लाभ से
हटाकर वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभ में जोड़ दिया जाएगा, जिसके तहत 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को हर महीने ₹600 मिलेंगे। लेकिन उन्हें लाडली बहना योजना का लाभ नहीं मिलेगा।