MP में पति-पत्नी समेत 3 की हत्या,शव मिलने के बाद इलाके में पसरा मातम,जांच में जुटी पुलिस
Three people including a husband and wife were killed in MP, mourning spread in the area after the bodies were found, police engaged in investigation
MP Crime News: शिवपुरी में रविवार रात बुजुर्ग दंपती समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गई। पति के गले में फंदा लगा हुआ था। जबकि शव जमीन पर पड़ा मिला। साड़ी का यह फंदा छत पर लगे पंखे से बंधा था। पत्नी के सिर पर चोट के निशान थे।
वहीं पड़ोसी महिला की गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। घटना जिले के मायापुर क्षेत्र के रौतोरा गांव की है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सीताराम लोधी (75) और पत्नी मुन्नी बाई (70) के शव घर में पड़े मिले। दंपती के पोते ने दोनों के शव देखे और पुलिस को सूचना दी।
वहीं पड़ोस में रहने वाली सूरज बाई (65) का शव भी उसके घर में मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एसपी अमन सिंह और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। अभी तक पुलिस को हत्या की वजह
और हत्यारे की पहचान को लेकर कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पूछताछ में पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि सीताराम लोधी और मुन्नी बाई स्वभाव से बहुत सीधे-सादे थे। हालांकि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। किसी से रंजिश या विवाद का कोई सबूत नहीं है।
पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। बुजुर्ग दंपती के भतीजे दिनेश लोधी ने बताया कि दोनों गांव के बाहर एक कमरे में दुकान चलाते थे। इससे उनके पास पैसे भी रहते थे। अज्ञात चोर दोनों महिलाओं के पैरों में पहने जेवर और नाक की नथ भी चुरा ले गए हैं।
पोते सुरेंद्र लोधी का कहना है कि उनके दादा के हाथ-पैर नहीं हिल पाते थे। उन्हें फंदे पर लटकाकर आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया गया है। जेवर के साथ पैसे भी चोरी हुए हैं।