ट्रेंडिंग

भीषण प्लेन क्रैश में 179 लोगों की दर्दनाक मौत,आधी प्लाइट बनी राख और आधी के हो गए टुकड़े-टुकड़े!

179 people died in a horrific plane crash, half the flight turned into ashes and the other half broke into pieces!

South Korea plane crash: दक्षिण कोरिया में रविवार को जेजू एयर का बोइंग 737-800 विमान रनवे से फिसलकर बाड़ से जा टकराया, जिसके बाद विमान में आग लग गई। इस हादसे में 179 लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि फ्लाइट में 181 लोग सवार थे। योनहाप न्यूज एजेंसी ने दमकल कर्मियों के हवाले से बताया कि विमान में सवार दो लोग बच गए, जबकि अन्य की मौत हो गई है।

Also Read:- देश वासियों को मिल गया नए साल का बड़ा तोहफा,अचानक इतने रुपए सस्ता हो गया LPG Gas Cylinder,जानें ताजा कीमत 

यह हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे हुआ, जब जेजू एयर की फ्लाइट 2216 देश के दक्षिण-पश्चिम में मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतर रही थी।

पहली लैंडिंग की कोशिश सफल न होने के बाद विमान क्रैश लैंडिंग यानी बेली लैंडिंग करने की कोशिश कर रहा था। यह भी सफल नहीं हुआ और रनवे खत्म होने से पहले स्पीड कम नहीं हुई और विमान आगे बाउंड्री से टकरा गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसके बाद विमान में आग लग गई और बताया जा रहा है कि विमान में बैठे लगभग सभी यात्रियों की मौत हो गई है। लैंडिंग गियर में दिक्कत आने की वजह से यह हादसा हुआ।

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि विमान रनवे को घसीटते हुए आगे बढ़ रहा है और फिर बाउंड्री से टकराता है। इसके बाद विमान में आग लग जाती है और विमान टुकड़ों में टूट जाता है। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि विमान रनवे को घसीटते हुए आगे बढ़ रहा है और फिर बाउंड्री से टकराता है।

इसके बाद विमान में आग लग जाती है और विमान टुकड़ों में टूट जाता है। बताया जा रहा है कि लैंडिंग गियर में खराबी, पक्षियों के झुंड से टकराने जैसी वजहों से सुरक्षित लैंडिंग नहीं हो पाई। इसके बाद बेली लैंडिंग न कर पाने की वजह से यह दिक्कत आई।

आपको बता दें कि लैंडिंग गियर वह सिस्टम होता है, जिसके जरिए विमान को लैंड कराया जाता है। यह पूरा सिस्टम होता है, जिसमें विमान के टायर आदि शामिल होते हैं। ये लैंडिंग के समय काम करते हैं

और विमान को रनवे पर लैंड कराते हैं। कई बार लैंडिंग के समय पक्षियों से टकराने की वजह से यह सिस्टम गड़बड़ा जाता है, जिससे टायर खोलने या लैंडिंग में दिक्कत आती है। कोरिया हादसे में भी यही हुआ था।

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button