मऊगंज में CHMO का बड़ा एक्शन,3 BMO सहित 9 कर्मचारियों के वेतन पर लगाई रोक,जानिए क्या है मामला!
Big action by CHMO in Mauganj, salary of 9 employees including 3 BMOs stopped, know what is the matter!
Mauganj News: शनिवार को मऊगंज में सीएमएचओ ने योजनाओं के कार्यों में लापरवाही बरतने पर तीन बीएमओ का दिसंबर का वेतन रोक दिया है। सीएमएचओ ने यह कार्रवाई सीएम हेल्पलाइन पर जननी सुरक्षा योजना और प्रसूति सहायता योजना समेत लंबित शिकायतों का निराकरण न होने पर की है।
बताया गया कि मऊगंज ब्लॉक में बीएमओ डॉ. प्रद्युम्न शुक्ला, बीपीएम नीरज तिवारी, अरुण सिंह बघेल बीएएम और बीसीएम संजीव मिश्रा का वेतन रोका गया है। वहीं हनुमना ब्लॉक में बीएमओ नागेंद्र प्रकाश मिश्रा, प्रभारी बीपीएम प्रफुल्ल गुप्ता और बीसीएम पवन प्रजापति का वेतन रोका गया है।
इसी तरह नईगढ़ी ब्लॉक में बीएमओ डॉ. एसडी कोल समेत बीपीएम धीरज पाठक, शंकर प्रसाद त्रिपाठी और ज्योति मिश्रा बीसीएम का वेतन रोका गया है। सीएमएचओ डॉ. संजीव शुक्ला लगातार शिकायतों के निराकरण के निर्देश दे रहे थे। उसके बावजूद भी अधिकारी-कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया।
गौरतलब है कि मऊगंज जिले के तीनों ब्लॉक में प्रसूति सहायता की 637 शिकायतें लंबित हैं। जिसमें नईगढ़ी में 101, मऊगंज में 206 और हनुमान में सबसे ज्यादा 330 शिकायतें लंबित हैं।
इसी तरह लोक स्वास्थ्य की कुल 127 शिकायतें लंबित हैं। नईगढ़ी में 30, मऊगंज में 46 और हनुमान में 51 शिकायतें लंबित हैं। मऊगंज जनपद में स्वास्थ्य विभाग की कुल 793 शिकायतें लंबित हैं। जिनका निराकरण नहीं हो सका है।