रीवा में खूखांर तेंदुए ने किया 4 लोगों पर हमला,जिले में फैल गई दहशत,लोगों से प्रशासन ने कही यह बात
A ferocious leopard attacked 4 people in Rewa, panic spread in the district, the administration said this to the people
Rewa News: रीवा के तराई क्षेत्र में आज दोपहर तेंदुए ने दहशत फैला दी है। रोज की तरह ग्रामीण खेत में काम करने जा रहे थे। इसी बीच खेत में छिपे तेंदुए ने अचानक उन पर हमला कर दिया और चार ग्रामीणों को घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के पास शंकरगढ़ अस्पताल ले जाया गया।
Also Read:- PM Awas Yojana Online Registration: पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
अब हमले के बाद पुलिस और वन विभाग तेंदुए की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। घटना यूपी से सटे जनेह थाना क्षेत्र के खड़े वाल गांव की है। थाना प्रभारी कन्हैया बघेल ने बताया कि तेंदुआ सरसों के खेत में घात लगाकर बैठा था। हमले में चार लोग घायल हुए हैं। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
घायलों में राम सागर कोल, भैरव प्रसाद कोल, सूरज कोल, बृज लाल कोल शामिल हैं। एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि वन विभाग और पुलिस की टीम लगातार तेंदुए की तलाश कर रही है।
वार नाम का एक गांव है, वहां कुछ लोगों को सूचना मिली कि उन्हें पगड़ी से चोट लगी है और तुरंत पुलिस मौके पर रवाना हो गई है और वन विभाग को सूचना देगी। यूपी और एमपी दोनों जगहों से वन विभाग और पुलिस की टीम वहां पहुंच गई है। तलाश जारी है।
व्यक्ति को ढूंढने में थोड़ी दिक्कत आ रही है क्योंकि बीच में नाला है। लेकिन ड्रोन के जरिए तलाश की जा रही है और सभी संसाधन और प्रयास किए जा रहे हैं कि उसे ढूंढा जाए ताकि उसे काबू किया जा सके और उसके रिहायशी इलाके से दूर भेजा जा सके। कितने लोग हैं सर? अभी जो जानकारी मिली है उसके हिसाब से दो से तीन लोग इसमें शामिल हैं।