रीवा

मध्यप्रदेश में बड़ा फेरबदल,4 DSP, 6 TI का हुआ तबदला,रीवा के भी बदले उप पुलिस अधीक्षक और इंस्पेक्टर!

Big reshuffle in Madhya Pradesh, 4 DSP, 6 TI transferred, Deputy Superintendent of Police and Inspector of Rewa also changed!

Madhya Pradesh Transfers: मध्यप्रदेश में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हो किया गया है। विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त में लंबे समय से पदस्थ कई अफसरों को आज हटा दिया गया। DG विशेष पुलिस स्थापना (लोकायुक्त) जयदीप प्रसाद ने मुख्यालय और जोनल इकाइयों में पदस्थ 4 पुलिस उपाधीक्षक, 6 इंस्पेक्टर और 24 कांस्टेबल को हटाने के आदेश जारी किए।

Also Read: मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी,मोहन सरकार ने निकली बंपर भर्ती,अभी करें आवेदन 

आदेश के तुरंत बाद ही सभी को कार्यमुक्त कर दिया गया। अभी भी कई डीएसपी और इंस्पेक्टर को पदस्थ हुए तीन साल से ज्यादा हो गए हैं, फिर भी वे पदस्थ हैं। इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को पुलिस मुख्यालय और अन्य पुलिस इकाइयों में भेजा गया।

Oplus_131072
Oplus_131072

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button