Rewa news: मऊगंज में भीषण सड़क हादसा बोलेरो वाहन ने कुचला 2 की दर्दनाक मौत , वाहन में तोड़फोड़, चालक फरार
Rewa news: Deputy CM and Health Minister's home district's secret was not found, two 108 ambulances died
Rewa news: मऊगंज में बोलेरो वाहन ने दो को कुचला हुई मौत वाहन में तोड़फोड़ चालक फरार जांच में जुटी पुलिस
Rewa news: मऊगंज जिले के हनुमना में दो लोगों को फोर व्हीलर वाहन ने तक्कड़ मारते हुए कुचल दिया है , रीवा और मऊगंज में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई सूचना के बाद भी नहीं पहुंची 108 एंबुलेंस गंभीर रूप से घायल हुए दो युवकों ने तोड़ा दम समय पर नहीं मिली जीवनदायनी 108
एमपी में कहने को तो विन्ध्य का सबसे बड़ा अस्पताल रीवा का संजय गांधी अस्पताल माना जाता है मगर मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम के गृह ग्राम जिला रीवा व मऊगंज में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल एक बार फिर से खुलती नजर आई है ।
आपको बता दे की बीते कल रात दिन रविवार तकरीबन शाम 9:00 बजे दो युवको को फोर व्हीलर वाहन ने कुचल दिया है जिससे दो युवकों की मौत हो गई है बताया गया दोनो युवक सड़क के किनारे टहल रहे थे तभी फोर बोलेरो वाहन रौंदते हुए मौत की नींद सुला दिया हालांकि सड़क हादसे से कुछ ही दूरी पर ग्रामीणों ने वाहन को रोककर उसमें तोर फोड़ कर दी मगर वाहन चालक मौके से फरार बताया जा रहा है ।
समय पर उपचार न मिलने से गई जान
मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम बरही में हुई इस घटना के बाद गंभीर रूप से घायल हुए दोनों युवकों को उपचार के लिए ग्रामीण व परिजनों की मद्त से हनुमना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था मगर तब तक देर हो चुकी थी 108 एंबुलेंस को बुलाया गया था मगर 108 एंबुलेंस की पोल खुलती नजर आई है क्योंकि 108 एंबुलेंस सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची सिर्फ मिला तो 108 एम्बुलेंस के फोन काल सेंटर का आश्वासन …… असुविधा के लिए खेद है आप तक नहीं पहुंच सका एम्बुलेंस ।
स्वास्थ्य विभाग पर लगे सवालिया निशान
मध्य प्रदेश के रीवा और मऊगंज जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान लग रहा है क्योंकि मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को स्वास्थ्य मंत्रालय का भी प्रभार मिला हुआ है मगर मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री अपने जिले में ही स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में अब तक नाकाम साबित हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं नेता मंत्री
सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल होती है नेेेताओ की लोकार्पण और शिलान्यास की फोटो बाकी जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है यह आपको बता दे कि यह आरोप हम नहीं लगा रहे हैं बल्कि मऊगंज जिले के पीड़ित परिजन आरोप लगा रहे हैं क्योंकि इस सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं जिन्हें एंबुलेंस तक नसीब नहीं होती है खून से लटपट लगभग 40 मिनट तक सड़क के किनारे ही आकाश दुबे उम्र 22 साल और विंध्यवासिनी गुप्ता उम्र 26 साल गंभीर रूप से तड़पते हुए पड़े रहते हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही
हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम बरही में इस दुर्घटना की सूचना के बाद ग्रामीण व परिजन पहुचते है एम्बुलेंस न मिलने पर जहां ग्रामीणों की मदद से दोनों गंभीर रूप से घायल युवकों को हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जाता है मगर वहां विंध्यवासनी गुप्ता को हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर मृत घोषित कर देते है और दूसरे गंभीर रूप से घायल खून से लटपट आकाश दुबे को मात्र सुई लगाकर रीवा संजय गांधी अस्प्ताल के लिए रेफर कर देते है।
डाक्टरो ने की खानापूर्ति
हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने भी खानापूर्ति करते नजर आए हैं मात्र खाना पूर्ति के लिए दर्द का इंजेक्शन लगाकर अस्पताल से ले जाने की बात कही और खून से सने युवक के घाव में मलहम पट्टी तक नहीं की गई जिससे ब्लड ज्यादा निकालने के चलते आखिरकार निजी वाहन से रीवा संजय गांधी अस्पताल लाने के दौरान ही आकाश ने रास्ते में दम तोड़ दिया अगर समय रहते 108 एंबुलेंस आ जाती तो शायद दोनो घायलों की जान बच जाती।
108 एम्बुलेंस के कॉल सेंटर में बात करने पर खुली पोल
सड़क हादसे में घायल युवक के परिजन ने जब 108 एंबुलेंस के कॉल सेंटर में फोन किया तो 5 मिनट कहते-कहते 40 मिनट से ज्यादा का समय बिता दिया मगर घटना स्थल पर एंबुलेंस नहीं पहुंची आपको बता दें 40 मिनट बीतने के बाद जब दोबारा संपर्क करने का प्रयास किया गया तो कॉल सेंटर के कर्मचारियों के द्वारा बोल दिया जाता है कि एंबुलेंस ना पहुंचने के लिए मुझे खेद है।
पूर्व में भी लापरवाहियां हो चुकी है उजागर
रीवा के स्वास्थ्य विभाग का यह कोई ऐसा पहला मामला नहीं है पूर्व में भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कई लापरवाहिया बरती गई है समय पर मरीजों का उपचार न करना मरीज के अटेंडर से बदसलूकी करना तो रीवा और मऊगंज जिले के लिए आम बात हो गई है अगर वही डॉक्टर और सिस्टम सही तरीके से वर्क करें तो मरीजो की जिंदगियां बचाई जा सकती है।
ननिहाल में रहकर मृतक चलाता था ऑटो
आकाश दुबे निवासी ग्राम बड़गांव थाना गुढ़ जो अपने ननिहाल पाती मिसरान जिला मऊगंज में रहकर ऑटो चलाने का काम करते थे बताया गया कि अपने साथी के साथ सड़क पर वार्तालाप कर रहे थे तभी फोर व्हीलर वाहन ने दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया हालांकि पूरे मामले की जांच हनुमना पुलिस कर रही है ।