रीवा

रीवा कलेक्टर के सामने 6वीं क्लास की बच्ची ने कह दिया कुछ ऐसा हो जाएंगे हैरान, अधीक्षिका को मिल गया नोटिस

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने ग्राम उमरी में सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने ग्राम उमरी में सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों से पढ़ाई लिखाई व्यवस्था भोजन तथा आवास के संबंध में जानकारी ली इस दौरान अधीक्षक छात्रावास को कारण बताओं नोटिस भी कलेक्टर ने जारी किया।

बच्ची ने कहां बनूंगी कलेक्टर

रीवा कलेक्टर ने जब बच्चों से संवाद किया और उनके भविष्य को लेकर अवगत किया और करियर के सवाल पर बच्चों ने रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल को भी हैरान कर दिया

कक्षा सातवीं की एक छात्रा ने कहा कि मैं पढ़कर कलेक्टर बनूंगी और सब का न्याय करूंगी जिसे सुन रीवा कलेक्टर गदगद हुई और प्रशंसा करने लगी।

तब कलेक्टर ने कहा कि अपना लक्ष्य इसी तरह तय करें और उसे पूरा करने के लिए पूरी मेहनत लगन के साथ पढ़ाई करें तब कुछ भी बनना संभव है। कलेक्टर के द्वारा अन्य बच्चों से भी सवाल किए गए किसी बच्चे ने डॉक्टर तो कोई पुलिस बनने की इच्छा जाहिर की

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

निरीक्षण के दौरान लापरवाही पर कारण बताओं नोटिस

कलेक्टर ने छात्रावास के बालिका कक्ष, भोजन कक्ष एवं भण्डार कक्ष का निरीक्षण किया। बालिका कक्षों में समुचित प्रकाश व्यवस्था न होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को छात्रावास के समीप स्थित विद्यालय में गणित एवं अंग्रेजी के शिक्षकों की व्यवस्था तीन दिवस के भीतर करने के निर्देश दिए।

उन्होंने छात्रावास में समुचित व्यवस्था न करने पर बीआरसी एवं छात्रावास अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता, बीआरसी, शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button