MP Weather: मध्य प्रदेश मौसम विभाग की 36 जिलों में चेतावनी, 10 साल का पुराना रिकॉर्ड एक झटके में टूटा, आपके शहर का मौसम?
MP Weather: अगले दो दिन मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी 17 और 18 दिसंबर से ठंड से थोड़ी राहत मिलनी शुरू हो जाएगी इससे पहले पूरा राज्य शीतलहर की चपेट में पहुंच गया है
MP Weather: अगले दो दिन मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. 17 और 18 दिसंबर से ठंड से थोड़ी राहत मिलनी शुरू हो जाएगी इससे पहले पूरा राज्य शीतलहर की चपेट में पहुंच गया है. शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्र में सर्द हवाएं चली वह रविवार को राजधानी भोपाल – इंदौर सहित 36 जिलों में शीतलहर कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. सीहोर, विदिशा, शाहजहांपुर और रायसेन में पेड़ पौधों की पत्तियों पर बर्फ जम सकती है.
इससे पूर्व शुक्रवार – शनिवार की रात प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ी है. भोपाल में एक ही रात में चार डिग्री पारा नीचे गिरा 3.8 डिग्री पहुंच गया जिस वजह से पिछले 10 साल में दूसरी सबसे ठंडी रात रही वही शहडोल के कल्याणपुर में पारा एक दशमलव पांच डिग्री सेल्स दर्ज किया गया है
IMD, मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर दिव्या के द्वारा बताया गया कि उत्तर भारत में बर्फीली सर्द हवाएं आ रही है जो काफी मजबूत है. जिस कारण से पूरे प्रदेश में गलन है रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है
MP के इन जिलों में जोरदार ठंड – MP weather
विदिशा ,जबलपुर ,शाहजहांपुर ,सीहोर ,रायसेन और शहडोल में ऑरेंज अलर्ट जारी है जबकि जबलपुर शहडोल में शीतलहर चलेगी बाकी जिलों में बर्फ तक जम सकती है
देवास ,मंदसौर, शिवपुरी ,अशोक नगर ,रतलाम, बड़वानी ,गुना ,कटनी ,सागर ,टीकमगढ़ ,पन्ना ,निवाड़ी ,दमोह ,छतरपुर ,सिंगरौली ,उमरिया , मंडला, शिवनी ,अनूपपुर में शीतलहर चल सकती है.
बैतूल, इंदौर ,सीधी ,राजगढ़, धार ,उज्जैन ,नरसिंहपुर ,राजगढ़ में कोल्ड डे का अलर्ट जारी है
प्रदेश के नीमच में सर्द हवा चलने के साथ कोल्ड डे यानी ठंड दिन भी रह सकता है
इस कारण से एमपी में पड़ रही ठंड
पश्चिम- उत्तर भारत में 5.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 222 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सब प्रैक्टिकल जेट स्ट्रीम हवाएं आ रही हैं. जिस कारण से बर्फीली हवाएं प्रदेश में पहुंच रही है जिससे तापमान नीचे गिर रहा है.
इस सीजन में पहली बार पड़ रही कड़ाके की ठंड
इस सीजन पहली बार शुक्रवार शनिवार की रात में सर्वाधिक ठंड पड़ी है. जिस वजह से पारा डेढ़ डिग्री तक नीचे पहुंच गया है राजधानी भोपाल में 3.8 डिग्री ग्वालियर उज्जैन में 6 डिग्री इंदौर में 8.9 डिग्री और जबलपुर में 4 दिसंबर 6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
इसी तरह पचमढ़ी में दो डिग्री रायसेन में 3.8 डिग्री शहडोल के कल्याणपुर में 1.5 डिग्री राजगढ़ में चार डिग्री रायसेन में 3.8 डिग्री शाजापुर में 2.5 डिग्री उमरिया में 2.8 डिग्री मंडल में 3 डिग्री और नौगांव में 4.1 डिग्री रहा बाकी अन्य शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा शनिवार को दिन के तापमान में भी गिरावट दर्जी की गई है.
इस बार पहले पखवाड़े में ही कड़ाके की ठंड
इस वर्ष दिसंबर की सर्दी ने ट्रेंड बदल दिया है पिछले 10 वर्षों का रिकॉर्ड और अटेंड देखें तो दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में कड़ाके की ठंड रहती थी.लेकिन इस बार पहले ही पखवाड़े में जोरदार सर्दी का असर है. राजधानी भोपाल और इंदौर की रात तो पिछले दो वर्षों में सबसे ठंडी रही यानी दिसंबर की ठंड का रिकॉर्ड टूट चुका है
नवंबर में सर्दी ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड
आपको बताते चलें कि नवंबर में सर्दी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भोपाल में 36 साल का पुराना रिकॉर्ड टूटा है उज्जैन इंदौर जबलपुर और ग्वालियर में भी टेंपरेचर सामान्य से 7 डिग्री नीचे रहा है अब दिसंबर में भी जोरदार कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है.