मध्यप्रदेश पर बढ़ रहा बोझ,सरकार बंद कर सकती है लाडली बहना योजना,कई और हितकारी योजनाओं पर लटकी तलवार!
मध्यप्रदेश सरकार को बोझ बढ़ा रही है देश की सबसे लोकप्रिय लाडली बहना योजना, अन्य कई बड़ी योजनाओं पर भी तलवार लटकी है।
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में चल रही लाडली बहना योजना को लेकर सरकार का पोस्ट बयान सामने आ रहा है, यह योजना मध्य प्रदेश सरकार पर भारी पड़ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में इस योजना के तहत 19वीं किस्त यानी 1250 रुपये की राशि 11 दिसंबर 2024 को बहनों के खातों में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जमा कर दी गई है।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजना लाडली बहना योजना बहुत ही लाभकारी योजना है, इस योजना से मध्य प्रदेश की महिलाओं को काफी लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है, यह योजना सरकार पर भारी पड़ रही है। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या इसे बंद किया जाएगा
क्या लाडली बहना योजना बंद की जाएगी
हाल ही में मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने अपने कार्यकाल का एक साल पूरा किया है, ऐसे में उन्होंने अपना एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। इसके साथ ही मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार पर बोझ बन रही है। लेकिन विपक्ष के कई आरोपों को शांत करते हुए मैं यहां कहता हूं कि लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी, बल्कि सरकार इस योजना को आगे बढ़ाती रहेगी। यह बहनों के लिए बहुत खुशी की बात है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव का रिपोर्ट कार्ड
जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिछले दिनों भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता महिलाओं को सशक्त और समृद्ध बनाना है। अपने रिपोर्ट कार्ड में उन्होंने सभी योजनाओं को लेकर रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने 26 लाख लाडली बहनों को एलपीजी सिलेंडर के लिए 450 रुपए दिए। इसके साथ ही लाडली बहना योजना के तहत 1.29 करोड़ बहनों को 1250 रुपए की 19वीं किस्त भी दी गई।
योजना को आगे बढ़ाने का उपाय
मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार द्वारा कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी। योजना संचालित रहे इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी आश्वासन दिया है कि योजना संचालित रहेगी, इसका समाधान निकालेंगे, आय का स्त्रोत बढ़ाएंगे और बहनों को आश्वासन भी दिया है कि लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी, योजना भविष्य में भी संचालित रहेगी।