MP News: MP में सस्पेंड हवलदार का पुलिस में खौफ, एसपी और TI हत्या का चैट वायरल, बोला-हिंदुस्तान याद रखेगा मेरा नाम
MP News: एमपी के राजगढ़ जिले के ब्यावर सिटी थाने के निलंबित हवलदार देवेंद्र मीणा के व्हाट्सएप चैट की स्क्रीनशॉट शुक्रवार की देर रात सामने आई है इस चैट में आगर मालवा के एक सीनियर अधिकारी के बारे में देवेंद्र ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी
MP News: एमपी के राजगढ़ जिले के ब्यावर सिटी थाने के निलंबित हवलदार देवेंद्र मीणा के व्हाट्सएप चैट की स्क्रीनशॉट शुक्रवार की देर रात सामने आई है। इस चैट में आगर मालवा के एक सीनियर अधिकारी के बारे में देवेंद्र ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। स्क्रीनशॉट के अनुसार देवेंद्र मीणा ने थाने के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में एक फिल्म का लिंक शेयर किया और लिखा कि इस तरह की फिल्म देखकर ही मैं आगर मालवा के आईपीएस सहित वरिष्ठ अधिकारियों की बेइज्जती की थी
देवेंद्र मीणा ने लिखा कि मैं अपनी ताकत का यूज़ कर इन अधिकारियों से माफी मंगवाई थी और इसके सबूत के तौर पर ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद हैं। देवेंद्र ने यह आरोप भी लगाया है कि अधिकारी एक एसआई के तलवे चाटते थे जो की एक डकैत था।
देवेंद्र मीणा के कुछ अन्य व्हाट्सएप चैट भी सामने आए हैं जिसमें कह रहा है कि मुझे मजाक में मत समझना हत्या करूंगा तो इतिहास रचूंगा। ऐसे इंसान को मौत के घाट उतारूंगा की मेरा नाम चलेगा वह इस पूरे मामले में एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें मीणा किसी को करने के लिए डंडा लेकर दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
हिंदुस्तान याद रखेगा मेरा नाम – हवलदार देवेंद्र मीणा
शुक्रवार को राजगढ़ पुलिस ग्रुप के चैट सामने आए हैं जिसमें देवेंद्र ने लिखा है कि ‘ मैं नौकरी कर रहा हूं सिर्फ। बाकी मेरा दिमाग प्रेजेंट में नहीं है। मुझे लग रहा है कि मैं किसी का मर्डर करूंगा.. यह बात फाइनल समझे.. समय रिजल्ट देगा यदि मैं किसी की हत्या की तो ऐसे लोगों को मौत के घाट उतारूंगा जिससे पूरे हिंदुस्तान में मेरा नाम याद रखा जाएगा..मैं बहुत ही दुखी हूं।
अभी तक इस घुस विभाग से न्याय नहीं मिला है.मुझे मजाक में मत लेना एक दो नहीं एक दिन में लाइन बिछा के मारूंगा धमकी भरा यह मैसेज देवेंद्र मीणा के नाम से भेजा गया है जिसमें व्हाट्सएप मैसेज कर खुलेआम एसपी आदित्य मिश्रा और ब्यावरा TI वीरेंद्र धाकड़ की हत्या की धमकी दे रहा है
वीडियो में डंडा लिए दिखा देवेंद्र
सस्पेंड हवलदार देवेंद्र मीणा का शुक्रवार को एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है फुटेज में दिख रहा है कि वह बाइक से सिटी थाना परिसर में पहुंचता है हाथ में एक डंडा लेकर किसी को करने के लिए दौड़ रहा है फुटेज जून जुलाई की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार एचसीएम चंदन हरिऔध ने हवलदार मीणा की रात में ड्यूटी लगा दी थी। इसी कारण वह डंडा लेकर एचसीएच को मारने के लिए पहुंचा था। हवलदार हरिओम ने इसकी शिकायत राजगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की थी ,लेकिन तब हवलदार मीना पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी।
मैसेज में फिल्म सिंघम का किया जिक्र
सस्पेंड हवलदार के नाम से एक अन्य व्हाट्सएप चैट में फिल्म सिंघम का भी जिक्र किया हुआ है। इस तरह की कुछ फिल्म देखकर ही मैं आगर मालवा के आईपीएस सहित वरिष्ठ अधिकारियों का अपमान किया था। कप बेल्ट निकाल डाल दिए थे चैंबर में चार दिन बाद वापस लेकर आया वापस तब लाया जब उन्होंने मेरे से माफी मांगी।
मीणा ने कहा था- मुझे प्रताड़ित किया
देवेंद्र मीणा जब अपना इस्तीफा देने गए तो उसके पहले मीडिया से बात हुई थी। मीणा ने बताया कि अगर मेरा निकाल नहीं हुआ होता तो मैं किसी भी एंगल पर जा सकता हूं। कुछ भी कर सकता हूं। मैं धमकी नहीं दे रहा हूं। मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। मेरा तो सर्विस रिकॉर्ड देखो कितनी बार मुझे प्रताड़ित किया गया है।
आज में एएसआई होता जब भी मुझे सजा दी गई है झूठी दी गई है कई बार तो ऐसी सजा हुई है जिसमें शिकायत करता ही नहीं था। खुद ने ही शिकायत करता के साइन कर लिए और मुझे सजा दे दी यह कौन सा तरीका होता है।