मऊगंज को CM मोहन यादव देंगे ₹5175 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात,14 दिसंबर को आएंगे मुख्यमंत्री!
आगमी 14 दिसंबर को मऊगंज जिले को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है मुख्यमंत्री मोहन यादव एक दिवसीय दौरे के लिए जिले में पहुंचकर कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
Mauganj News: रीवा 12 दिसम्बर 2024. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 दिसम्बर को एक दिवसीय दौरे पर मऊगंज आएंगे, मुख्यमंत्री मऊगंज में कलेक्ट्रेट के पास विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री बच्चों को पोषण किट एवं छात्रवृत्ति वितरित करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मऊगंज जिले के विकास को गति देने के लिए 5175 करोड़ 39 लाख रुपए की लागत के कुल 57 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
इस संबंध में कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री 54 निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसमें 5065 करोड़ रुपए लागत की सीतापुर-हनुमना सूक्ष्म दाब सिंचाई योजना भी शामिल है। इस परियोजना से पांच वर्ष में संपूर्ण हनुमना क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसका मुख्य बांध सीधी जिले में सोन नदी पर बनाया जाएगा।
समारोह में 40 करोड़ रुपए की लागत से सिविल अस्पताल मऊगंज को 200 बिस्तरों वाले अस्पताल में उन्नत करने तथा 24 करोड़ रुपए की लागत से 48 उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनों के निर्माण का शिलान्यास भी किया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री 12 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से तीन निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें 5 करोड़ रुपए की
लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊगंज में 50 बिस्तरों वाले अस्पताल भवन का निर्माण, 4.33 करोड़ रुपए की लागत से हनुमना क्षेत्र के तिलया गांव में विद्युत सब-स्टेशन का निर्माण तथा 3.51 करोड़ रुपए की लागत से देवतालाब से तमरी मार्ग पर ओड्डा नदी पर पुल का निर्माण शामिल है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 दिसम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर मऊगंज आएंगे, मुख्यमंत्री मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यालय के समीप विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव विभिन्न हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ वितरित करेंगे। इस संबंध में कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव श्रीमती आरती गुप्ता एवं श्रीमती उर्मिला साकेत को महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना से प्राप्त लाभ प्रदान करेंगे।
समारोह में छात्रा कुमारी ज्योति साकेत को निःशुल्क साइकिल एवं कृषक हरिशंकर द्विवेदी को किसान क्रेडिट कार्ड में 4.90 लाख रूपये की ऋण राशि वितरित की जाएगी। स्वरोजगार करने वाले प्रमोद कुमार कुशवाह को उद्यम क्रांति योजना में 12 लाख 50 हजार रूपये की ऋण राशि प्रदान की जाएगी।
समारोह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्री रामनिहोर शर्मा को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा। समारोह में श्रीमती वंदना चतुर्वेदी को अनुग्रह सहायता राशि तथा श्रीमती कविता साकेत को खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नि:शुल्क खाद्यान्न प्राप्ति हेतु पात्रता पर्ची वितरित की जाएगी।