MP News: जारी हो गई लाड़ली बहना योजना की 19वीं किस्त, CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान, जानिए कितना आया पैसा?
MP News: लाड़ली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश की बहनों और बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है ताकि वो सशक्त बन सकें. सरकार से मिली राशि से बहनों के चेहरे पर खुशी भी देखी जा रही है.
लाड़ली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश की बहनों और बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है ताकि वो सशक्त बन सकें. सरकार से मिली राशि से बहनों के चेहरे पर खुशी भी देखी जा रही है. अब मोहन सरकार ने लाड़ली बहना योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी है. सीएम मोहन यादव ने इस किस्त में प्रदेश की 1.28 करोड़ से ज्यादा लाडलियों के खातों में 1572.75 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए.
दरअसल सीएम मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित गीता महोत्सव के कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के जरिए लाड़ली बहना योजना की किस्त की 1250 रुपये ट्रांसफर की. ये योजना की 19वीं किस्त थी. इस दौरान भोपाल में सामूहिक गीता पाठ का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लाडली बहनें भी शामिल हुईं।
शिवराज सरकार के दौरान शुरू हुई थी योजना MP News
दरअसल, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शुरुआत प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले की थी। आपको बता दें कि योजना की पहली चार किस्तों में महिलाओं के खातों में 1,000-1,000 रुपये की राशि ट्रांसफर की गई थी। इसके बाद किस्त की राशि बढ़ाकर 1,250 कर दी गई। तब से इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 1250 रुपये की राशि भेजी जाती है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ प्रदेश की करीब 1.29 करोड़ महिलाओं को मिल रहा है। अब मोहन सरकार ने इस योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी है।