सांसद बंगले में किसान नेताओं ने दिया धरना कहा वादा खिलाफी न करें वादा निभाए
janardan mishra video: .. संयुक्त किसान मोर्चे के राष्ट्रीय आवाहन पर मोर्चे के नेताओं एवं किसानों ने रीवा सांसद जनार्दन मिश्र के बंगले में पहुंचकर बीजेपी सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए धरना शुरू कर दिया.!
janardan mishra video: शिव सिंह का तीखा हमला
मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि कुछ ही देर बाद सांसद आवास से निकल धरनारत किसानों से मिलने पहुंचे मोर्चे के नेताओं ने जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सांसद जी 9 दिसंबर 2021 का किसानों से किया गया वादा याद है कि नहीं सांसद ने कहा कि वादा याद है मोर्चे के नेताओं ने ज्ञापन पत्र सौंपते हुए कहा कि किसान आंदोलन दौरान 9 दिसंबर 2021 को एनडीए सरकार एवं मोर्चे के बीच एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने सहित अन्य मांगों के संबंध में जो वादा किया गया था उस वादे को सरकार शीघ्र पूरा करे आप संसद में किसानों की मांगों का पक्ष समर्थन करें क्योंकि किसानों के हक की लड़ाई में 736 किसानों ने अपनी शहादत दी है ।
janardan mishra video: 31 किसानों ने दी थी शदाहत
सरकार की अक्षमता के चलते भारत के मेहनतकश नागरिक कर्ज में डूब चुके हैं बेरोजगारी महंगाई से पीड़ित है कृषि क्षेत्र में संकट व्याप्त है किसान पलायन कर रहा है रोजाना भारत में 31 किसान आत्महत्या कर रहे हैं सरकार कारपोरेट के पक्ष में काम कर रही है इसलिए हमारी मांग है कि किसानों और खेत मजदूरों के साथ खड़े होकर प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल पर लंबित ज्वलंत मांगों पर तत्काल कार्यवाही करने का दबाव डालें अन्यथा संयुक्त किसान मोर्चा देश में फिर से बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगा ।
ज्ञापन पत्र के साथ मोर्चे ने पुरानी एवं तात्कालिक मांगों के संबंध में मांग पत्र भी संलग्न किया है दौरान ज्ञापन मोर्चे के संयोजक शिव सिंह किसान नेता भैयालाल त्रिपाठी रामजीत सिंह जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी इंद्रजीत सिंह शंखू शोभनाथ कुशवाहा संतकुमार पटेल तेजभान सिंह संजय निगम बंसल समाज के अध्यक्ष प्रदीप बंसल धर्मेंद्र सिंह संतोष सिंह मिथिला सिंह मोले सिंह रामनरेश सिंह मानवती बृजेंद्र सिंह रमेश कुमार वर्मा अरुण सिंह अवनीश सिंह तेजभान प्रसाद पटेल उप सरपंच रमेश सिंह मयंक सिंह राजेश साकेत सहित किसान शामिल रहे मोर्चे ने सांसद रीवा को अल्ट्राटेक कंपनी प्रबंधन की तानाशाही के खिलाफ कार्यवाही के लिए भी ज्ञापन पत्र सौंपा है
भवदीय
शिव सिंह एडवोकेट संयोजक संयुक्त किसान मोर्चा रीवा संभाग मध्य प्रदेश mb 9893229788
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा