janardan mishra video: सांसद जनार्दन मिश्रा फिर सुर्खियों में अब किसानों ने घेरा वीडियो वायरल

सांसद बंगले में किसान नेताओं ने दिया धरना कहा वादा खिलाफी न करें वादा निभाए

janardan mishra video: .. संयुक्त किसान मोर्चे के राष्ट्रीय आवाहन पर मोर्चे के नेताओं एवं किसानों ने रीवा सांसद जनार्दन मिश्र के बंगले में पहुंचकर बीजेपी सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए धरना शुरू कर दिया.!

janardan mishra video: शिव सिंह का तीखा हमला

मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि कुछ ही देर बाद सांसद आवास से निकल धरनारत किसानों से मिलने पहुंचे मोर्चे के नेताओं ने जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सांसद जी 9 दिसंबर 2021 का किसानों से किया गया वादा याद है कि नहीं सांसद ने कहा कि वादा याद है मोर्चे के नेताओं ने ज्ञापन पत्र सौंपते हुए कहा कि किसान आंदोलन दौरान 9 दिसंबर 2021 को एनडीए सरकार एवं मोर्चे के बीच एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने सहित अन्य मांगों के संबंध में जो वादा किया गया था उस वादे को सरकार शीघ्र पूरा करे आप संसद में किसानों की मांगों का पक्ष समर्थन करें क्योंकि किसानों के हक की लड़ाई में 736 किसानों ने अपनी शहादत दी है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
janardan mishra vayral video

janardan mishra video: 31 किसानों ने दी थी शदाहत

सरकार की अक्षमता के चलते भारत के मेहनतकश नागरिक कर्ज में डूब चुके हैं बेरोजगारी महंगाई से पीड़ित है कृषि क्षेत्र में संकट व्याप्त है किसान पलायन कर रहा है रोजाना भारत में 31 किसान आत्महत्या कर रहे हैं सरकार कारपोरेट के पक्ष में काम कर रही है इसलिए हमारी मांग है कि किसानों और खेत मजदूरों के साथ खड़े होकर प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल पर लंबित ज्वलंत मांगों पर तत्काल कार्यवाही करने का दबाव डालें अन्यथा संयुक्त किसान मोर्चा देश में फिर से बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगा ।

janardan mishra vayral video

ज्ञापन पत्र के साथ मोर्चे ने पुरानी एवं तात्कालिक मांगों के संबंध में मांग पत्र भी संलग्न किया है दौरान ज्ञापन मोर्चे के संयोजक शिव सिंह किसान नेता भैयालाल त्रिपाठी रामजीत सिंह जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी इंद्रजीत सिंह शंखू शोभनाथ कुशवाहा संतकुमार पटेल तेजभान सिंह संजय निगम बंसल समाज के अध्यक्ष प्रदीप बंसल धर्मेंद्र सिंह संतोष सिंह मिथिला सिंह मोले सिंह रामनरेश सिंह मानवती बृजेंद्र सिंह रमेश कुमार वर्मा अरुण सिंह अवनीश सिंह तेजभान प्रसाद पटेल उप सरपंच रमेश सिंह मयंक सिंह राजेश साकेत सहित किसान शामिल रहे मोर्चे ने सांसद रीवा को अल्ट्राटेक कंपनी प्रबंधन की तानाशाही के खिलाफ कार्यवाही के लिए भी ज्ञापन पत्र सौंपा है
भवदीय
शिव सिंह एडवोकेट संयोजक संयुक्त किसान मोर्चा रीवा संभाग मध्य प्रदेश mb 9893229788

Spread the love

Leave a Comment