रीवा वासियों के लिए बड़ी सौगात,जिले के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट सफलता पूर्वक हुआ संपन्न
अब रीवा जिले में किडनी ट्रांसप्लांट आसानी से हो सकती है। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ने गंभीर बीमारियों के इलाज और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए विंध्य क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है।
Rewa News: रीवा सहित पूरे विंध्य वासियों के लिए एक बड़ी सौगात मिली है। अब रीवा जिले में किडनी ट्रांसप्लांट आसानी से हो सकती है। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ने गंभीर बीमारियों के इलाज और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए विंध्य क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। अस्पताल में हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों की बाईपास,एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी के अलावा डॉक्टरों द्वारा किडनी ट्रांसप्लांट भी किया जा रहा है।
Also Read: प्रेस कांफ्रेंस में CM मोहन यादव ने लाडली बहना योजना पर दी बड़ी अपडेट,पैसे में होगा इजाफा
और अब लोगों को इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है। सुपर स्पेशियलिटी के डॉक्टरों ने आयुष्मान योजना के तहत गत दिवस दो मरीजों का किडनी ट्रांसप्लांट किया, जिसमें से एक मरीज रीवा जिले का और एक मरीज सतना जिले का है।
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दोनों मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। रीवा प्रवास के दौरान देर रात प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचे और दोनों मरीजों का हालचाल जाना तथा उनके पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने सफल किडनी ट्रांसप्लांट के लिए डॉक्टरों और उनकी टीम को बधाई दी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टरों की सेवा और समर्पण की भावना से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में गंभीर बीमारियों का इलाज हो रहा है इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल में उपचाराधीन अन्य मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने अस्पताल का दौरा कर व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।