MP में भीषण सड़क हादसा पेड़ से टकराई कार बीजेपी नेता के दामाद-भांजा की मौत, बेटी-बेटा घायल: कटर कि सहायता से निकाले शव
मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार की रात बेकाबू एक एसयूवी कार पेड़ से टकरा गई कार का इंजन 300 मीटर दूर जा गिरा इस हादसे में मक्सी के भाजपा नेता और पूर्व जिला महामंत्री के दामाद और भांजे की मृत्यु हो गई जबकि बेटी बेटा घायल है उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में दो लोगों की जान गई है जबकि अन्य लोग बूरी तरह से घायल हुए है। हादसा इतना भयंकर था कि SUV कार का इंजन 300 मीटर दूर जा गिरा
हादसे के बाद शव को निकालने के लिए कार को कटर से काटकर निकलना पड़ा। कार सवार लोग शादी में शामिल होने के लिए नागदा से मक्सी की तरफ जा रहे थे।
परिवार में 16 दिसंबर को शादी
भाजपा के पूर्व जिला मंत्री रवि पांडे के परिवार में 16 दिसंबर को विवाह था। जिसमें शामिल होने के लिए दामाद नितीश भारद्वाज (35) गाजियाबाद से मक्सी आ रहे थे नीतीश को नागदा जंक्शन पर रिसीव करने के लिए मक्सी से रवि पांडे के बेटे मयंक बेटी वंशिका और भांजा अटल (16) गए थे सभी लोग नितेश को रिसीव करने के बाद नागदा से रात करीब 12:00 बजे रवाना हुए थे।
बेकाबू होकर सड़क से उतरी एसयूवी कार
संडे की देर रात 1:35 मक्सी से करीब 15 किलोमीटर पहले कायथा मोड पर कार बेकाबू होकर सड़क से उतरी और पेड़ से जा भिड़ी टक्कर इतनी जबरदस्त थी की गाड़ी का इंजन 300 मीटर दूर जा गिरा जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार की स्पीड कम से कम 100 से ऊपर रही होगी हादसे की वजह से कार आगे से पूरी तरह नष्ट हो गई
एयर बैग नहीं खुलने से गई जान
कार में मौजूद एयरबैग खुलने के कारण मयंक पांडे की जान तो बच गई लेकिन हालत गंभीर है, वही दामाद नीतीश की सीट का एयरबैग नहीं खुलने से मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। भाजपा नेता के 16 साल के भांजे अटल की भी जान चली गई बेटी वंशिका गंभीर रूप से घायल है। कार को कटर से काटकर 2 घंटे की मेहनत के बाद नीतीश के शव को बाहर निकल गया। नितेश डीडी न्यूज़ दिल्ली में कार्य करते थे जबकि वंशिका भी न्यूज़ एंकर है।