Samvida Karmchari Salary Hike 2024: संविदा कर्मचारियों की सैलरी में हुई बंपर बढ़ोतरी आदेश जारी जल्दी से करें चेक
संविदा कर्मचारियों की हुई मौज! सरकार ने बढ़ा दी सैलरी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने अपने अधीन कार्यरत को मिलेगा लाभ
Samvida Karmchari Salary Hike 2024: NHM संविदा कर्मचारी संगठन के पांच हजार कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आई है। कल यानी गुरुवार 5 दिसंबर को उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने अपने अधीन कार्यरत पांच हजार कर्मचारियों के मासिक वेतन में बढ़ोतरी का आदेश जारी किया है। एनएचएम ने अलग-अलग श्रेणियों में वेतन में बढ़ोतरी की है, जिसके तहत क्रमश: सात, ग्यारह और 15 फीसदी वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी।
5000 संविदा एनएचएम कर्मचारियों को मिलेगी बढ़ोतरी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की सहायक निदेशक डॉ. अर्चना ओझा ने एनएचएम कर्मचारियों के मासिक वेतन में बढ़ोतरी के संबंध में उत्तराखंड के सभी जिलों के जिला स्वास्थ्य समिति (सीएमओ) के सदस्य सचिवों को आदेश भेजे हैं।
ऐसे होगा वेतन में इजाफा
एनएचएम कर्मचारियों के वेतन में श्रेणीवार बढ़ोतरी की गई है। 25 हजार रुपये तक मासिक वेतन वाले कर्मचारियों के वेतन में सात फीसदी, 20 हजार तक वेतन वालों के वेतन में 11 फीसदी और 15 हजार तक वेतन पाने वाले कर्मचारियों के वेतन में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में कार्यरत पांच हजार कर्मचारियों के लिए खुशखबरी मिलने पर एनएचएम संविदा कर्मचारी संगठन ने इस आदेश पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार जताया है।