Narmadapuram Regional Industrial Conclave में मिला 31 हजार करोड़ का निवेश,विदेशों से भी आया इन्वेस्टमेंट
Narmadapuram Regional Industrial Conclave में मिला 31 हजार करोड़ का निवेश,विदेशों से भी आया इन्वेस्ट CM मोहन यादव ने दी पूरी जानकारी और की तारीफ
Narmadapuram Regional Industrial Conclave: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में छठा क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन आयोजित किया गया, जहां एक तरफ नर्मदापुरम को करोड़ों के निवेश प्रस्ताव मिले, इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार अगले 5 साल में राज्य सरकार के बजट को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है। उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही अपनी व्यवस्थाओं के बल पर आईटी, पर्यटन, खनन, ऊर्जा समेत सभी क्षेत्रों में गतिविधियों को विस्तार देने का हर संभव प्रयास किया जाएगा,मुझे खुशी है कि हमने जो क्रम रखा था।
उसमें नर्मदापुरम, सागर, रीवा कुछ ऐसे स्थान थे. जब हम शुरू में बात कर रहे थे तो लोग कह रहे थे कि यहां निवेश की बात कहां कर रहे हो, ये तो सूखा क्षेत्र है, यहां बहुत मुश्किल होगी, लेकिन मुझे खुशी है कि जब मैं यहां से इस कार्यक्रम की बात कर रहा हूं तो आज की स्थिति में, आज ही इस कार्यक्रम में एमएसएमई समेत अन्य उपक्षेत्रों, वृहद, मध्यम समेत अन्य क्षेत्र हिस्सा ले रहे हैं. नर्मदापुरम के औद्योगिक सम्मेलन में सभी क्षेत्रों से 800 करोड़ रुपये मिले हैं।
आपको बता दें कि इस दौरान प्रदेश की 82 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एमएसएमई प्रोत्साहन योजना के तहत 1200 से अधिक इकाइयों को प्रोत्साहन के रूप में 367 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता सिंगल क्लिक से हस्तांतरित की। कुल 2585 करोड़ रुपये के निवेश से लगभग 5800 लोगों को रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की 98 इकाइयों को 163 एकड़ जमीन के लिए आशय पत्र आवंटित किए। कुल 911 करोड़ रुपये के निवेश वाली ये इकाइयां 4000 लोगों को रोजगार देंगी। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने केन बेतवा परियोजना के भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।