Rewa News: रीवा में 6 लोगों का दर्दनाक सड़क हादसा, शिल्पी प्लाजा से निकली तेज रफ्तार बोलेरों कॉलेज चौराहा में पलटी
Rewa News: रीवा में रविवार रात तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई। हादसा मानस भवन के सामने हुआ। जानकारी के मुताबिक बोलेरो वाहन शिल्पी प्लाजा से कॉलेज चौराहे की ओर जा रहा था।
रीवा में रविवार रात तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई। हादसा मानस भवन के सामने हुआ। जानकारी के मुताबिक बोलेरो वाहन शिल्पी प्लाजा से कॉलेज चौराहे की ओर जा रहा था। स्कूटी सवार युवक को बचाने के चक्कर में यह डिवाइडर से टकरा गया। डिवाइडर से टकराने के बाद बोलेरो सड़क पर पलट गई।
हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन बोलेरो के सड़क पर पलटने से यातायात प्रभावित हुआ। बताया गया कि बोलेरो वाहन में आधा दर्जन लोग सवार थे। चालक वाहन को काफी तेज गति से चला रहा था। बोलेरो पलटने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एक-एक कर 6 युवक खुद ही बाहर निकल आए।
वहीं, काफी मशक्कत के बाद पलटे वाहन को सीधा कर थाने में खड़ा कराया गया। अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। बोलेरो गाड़ी और उसमें सवार युवकों से पूछताछ की जा रही है।