उत्तर प्रदेशक्राइम

Crime news: कारोबारी के ऊपर हुआ जानलेवा हमला पुलिस बनी मुखबाधिर

ट्यूबल  एक्सपर्ट जिओ काम कंपनी के मालिक के ऊपर  सरहंगो ने किया जानलेवा हमला मचा हड़कं

  1. Crime news: प्रयागराज. H2 इंडस्ट्रियल एरिया नैनी प्रयागराज में कारोबारी पर हुआ जानलेवा पुलिस बनी मुखबाधिर जानकारी के मुताबिक बताते चलें कि मनोज गुप्ता पुत्र शिवराम गुप्ता पता H2 इंडस्ट्रियल एरिया नैनी प्रयागराज में प्रयागराज सिटी से अपने फैक्ट्री पर रात 10:50 मिनट पर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी चलाते हुए पहुंचे जैसे ही वह अपनी चार पहिया वाहन गेट पर रोका तभी फैक्ट्री का गेट खोलकर चौकीदार राजेश मिश्रा पुत्र सुरेंद्र मिश्रा निवासी लवायन खुर्द चटकहना नैनी प्रयागराज बाहर आया और तभी अचानक से कारोबारी मनोज गुप्ता के ऊपर कुछ लोग जो पहले से ही घात लगाकर बैठे बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिए!

जिससे कारोबारी मनोज गुप्ता के चार पहिया वाहन का कांच टूट गया और बदमाशों ने कारोबारी मनोज गुप्ता को गाली देते हुए जान से मारने की कोशिश करने लगे तभी कारोबारी मनोज गुप्ता के फैक्ट्री में मौजूद चौकीदार ने दौड़ कर बदमाशों के हमले को रोकने का प्रयास किया तबतक हमलावर बदमाशों ने असलहा निकाल लिया और बोला भाग जाओ नहीं तो तुमको भी गोली मार देंगे तभी चौकीदार शोर गुल मचाते हुए फैक्ट्री में अन्दर कि तरफ भागा वही चौकीदार का शोरगुल सुनकर लोग एकत्रित हो गए लोगों को एकत्रित होता देख हमलावर बदमाश वहां से हाथ में असला को लहराते हुए कारोबारी मनोज गुप्ता को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए!

 

वही अपने साथ घटित घटना के बारे में कारोबारी मनोज गुप्ता अपनी पत्नी को फोन पर बताएं जो की रीवा जिले में बतौर जिला जज कार्यरत हैं वही गनीमत रही की कारोबारी मनोज गुप्ता के चार पहिया वाहन का कांच बंद था अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी वही पत्रकारों से रूरबरू होकर कारोबारी मनोज गुप्ता ने बताया कि उनका अमित शुक्ला पुत्र शंभू नाथ शुक्ला निवासी 73 जी सी वाई जॉर्ज टाउन चिंतामणि रोड प्रयागराज से जमीनी विवाद चल रहा जिससे अमित शुक्ला आए दिन कारोबारी मनोज गुप्ता के साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी देता है जिससे कारोबारी मनोज गुप्ता लिखित में शिकायती पत्र नैनी थाने में की थी लेकिन उनके प्रार्थना पत्र पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई उनका आरोप है कि थाना औ‌द्योगिक क्षेत्र प्रयागराज के कुछ पुलिस उप निरीक्षक और कुछ सिपाही अमित शुक्ला से मिले हुए हैं !

जो जांच को प्रभावित कर रहे है जबकि घटना का वीडियो भी कारोबारी मनोज गुप्ता ने पुलिस को उपलब्ध कराया है उस वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि अमित शुक्ला कारोबारी मनोज गुप्ता के पिता का नाम और उनकी पत्नी जो की इस संबंध में उनका कोई लेना-देना नहीं है खुली धमकी दे रहा है कारोबारी मनोज गुप्ता का आरोप है कि नैनी के लोकल निवासी संदीप मिश्रा और सोनू मिश्रा व उनके भाई संजय मिश्रा ‌द्वारा पूरा सहयोग दिया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जिसके कारण वह कारोबारी मनोज गुप्ता को जान से मारने की धमकी व प्रयास कर रहा है एक तरफ सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ कहते हैं कि उनका प्रदेश अपराध मुक्त हो रहा है लेकिन जिस हिसाब से एक कारोबारी के ऊपर जानलेवा हमला बार-बार किया जा रहा है इससे या प्रतीत होता है

कि भूमाफियाओं और अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं क्योंकि यदि भूमाफियाओं के हौसले नहीं बढ़ते तो शायद कारोबारी मनोज गुप्ता के ऊपर बार-बार जानलेवा हमला न होता वहीं थाना औ‌द्योगिक क्षेत्र प्रयागराज की पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठकर यह इंतजार कर रही है कि कोई बड़ी घटना घटित हो जाए तब वह कार्यवाही करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button