मध्यप्रदेश के 7 लाख कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! CM मोहन यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान,मिलेगा यह लाभ
MP News: मध्य प्रदेश मोहन सरकार नए साल पर मध्य प्रदेश के 7 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. दरअसल, राज्य में डीए यानी महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। यहां कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है. वित्त विभाग इसकी तैयारी कर रहा है, वहीं दिसंबर महीने में राज्य के सरकारी कर्मचारियों के खातों में एरियर की पहली किस्त भी आ जाएगी जानकारी के मुताबिक।
MP Crime News: एक बार फिर दहला मध्यप्रदेश,MA के छात्र ने युवती को मारी गोली मौके पर हुई मौत,इलाके में मातम
जनवरी 2025 में महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है, इससे पहले राज्य सरकार ने जनवरी 2024 में इसे 46 से बढ़ाकर 50 फीसदी किया था। हालांकि, केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई 2024 से 53 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जबकि केंद्र सरकार जनवरी 2025 से फिर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने जा रही है। ऐसे में मोहन सरकार भी नए साल में अपने कर्मचारियों को तोहफा देने की तैयारी में है।
इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने जनवरी 2024 से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की थी, लेकिन इसका भुगतान अक्टूबर के वेतन यानी नवंबर से किया गया था, ऐसे में जनवरी से सितंबर के महंगाई भत्ते में अंतर का भुगतान 4 बराबर किस्तों में किया जाना है। पहली किस्त दिसंबर में मिलेगी जबकि दूसरी किस्त जनवरी में दी जाएगी।
जबकि तीसरी किस्त फरवरी में दी जाएगी और चौथी किस्त की रकम मार्च 2025 में कर्मचारियों के खाते में जमा की जाएगी, बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का अंतर है। दरअसल केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई 2024 से 53 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जबकि राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका लाभ अभी तक नहीं मिला है।