MP Politics
MP Politics: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शिवराज सिंह चौहान के इस वादे को पूरा करने से इनकार कर दिया है। तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं वर्तमान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो वादा किया था, उसको पूरा करने से मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मना कर दिया है, वह वादा कौन सा है, उसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे इसीलिए खबर को अंत तक जरूर पढ़ें।
प्रदेश में विधानसभा का सत्र चल रहा है
मध्य प्रदेश में इस समय विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है जहां एक तरफ बजट हाल ही में पेश हुआ है, वहीं अब विधानसभा में मध्य प्रदेश की अवैध कॉलोनीयों का मुद्दा एक बार फिर तेजी पकड़ ली है। जिसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने साफ तौर पर कह दिया है कि, प्रदेश में अवैध कालोनियां वैध नहीं होगी। आईए जानते हैं क्या है यह मामला और किस प्रकार से शिवराज सिंह चौहान के वादे को मोहन यादव पूरा नहीं कर पा रहे हैं।
मोहन सरकार अवैध कॉलोनियों पर है सख्त MP Politics
मध्य प्रदेश में फिलहाल सदन की कार्यवाही चल रही है विधानसभा सत्र जारी है, ऐसे में जहां एक तरफ विपक्ष सवाल उठा रहा है वहीं सरकार भी इन सवालों का जवाब दे रही है। विधानसभा सत्र के दौरान प्रदेश की अवैध कॉलोनी के सवालों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों सवाल जवाब कर रहे हैं। वहीं सरकार ने कहा है की अभ्यास कॉलोनीयों के खिलाफ प्रदेश सरकार सख्त कानून लेकर आएगी।
मध्य प्रदेश में वैध नहीं होंगी अवैध कॉलोनी
हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें किस मामले को लेकर हरदीप सिंह डंग ने मुद्दा उठाया जिस पर नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश एक निरीक्षक कम कर रहा है, सरकार अवैध कॉलोनी के लिए सा कानून लेकर आ रही है अगले सदन में इस कानून को लाया जाएगा अवैध कॉलोनी को वैध करने का कोई निर्देश सरकार की तरफ से जारी नहीं किया गया है।विजय वर्गी ने कहा कि अवैध कॉलोनी में जन सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है, साथ ही राजस्व और निकायों की जमीन संबंधी आधिपत्य के मामले का भी निराकरण होगा।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह कहा कि इस संबंध में कलेक्टरों को निर्देश दिया जाएगा। मोहन सरकार ने यह साफ कर दिया है कि, मध्य प्रदेश में अवैध कॉलोनियां ना तो वैध होगी ना ही आने वाले वक्त में किसी भी तरीके से अवैध कॉलोनी बनने दी जाएगी।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा