Rewa me dakaiti wife : बड़ी खबर मध्य प्रदेश के री वा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अनंतपुर वार्ड 10 सोनोरा बाईपास के पास की है जहां बीती 17 जुलाई की देर रात अनंत पुर में डकैती की बड़ी घटना घटित हो गई है आपको बता दे की बीती देर रात लगभग 1 से 1.30 बजे के बीच 10 की संख्या में हथियार के साथ घर के अंदर दाखिल हुए बदमाश घर में मौजूद पति-पत्नी को बंधक बनाकर 6 लाख नगद और सोने चांदी के जेबरात लूट ले गए हैं।
पीड़ित चन्द्र शेखर सिंह पटेल के द्वारा इस घटना की जानकारी विश्वविद्यालय थाने को दी गई थी जहां मौके पर एसपी, एडिशनल एसपी, नगर पुलिस अधीक्षक, सहित विश्वविद्यालय थाना प्रभारी आशीष मिश्रा व थाने का समस्त बल fsl , फिंगर प्रिंट एवं डाक स्क्वाड मौके पर पहुंचकर मामले की जांच किया जहां बताया गया की देर रात तकरीबन 1 से 1.30 बजे के बीच में नकाबपोश 10 की संख्या में बदमाश घर के अंदर घुसे जो हथियार लेस थे ।
बदमाशों ने घर में सो रहे पति-पत्नी को हथियार के दम पर हाथ पांव बॉन्ध कर बंधक बना लिया जिसके बाद घर के अंदर रखे सोने चांदी की जेवरात एवं 6 लाख नगदी लूटकर मौके से फरार हो गए हैं ।
पीड़ित के द्वारा बताया गया कि लगभग 1 बजे नकाब पहनकर एवं हाथों में पिस्तौल लेकर 10 की संख्या में बदमाश घर के अंदर दाखिल हुए थे और हम लोगों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दे गए हैं वहीं थाना प्रभारी आशीष मिश्रा के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया।
Rewa dakaiti wife : पति पत्नी को बॉन्ध कर डाली डकैती
दिनांक 17 / 7/2024 की देर रात लगभग आधा दर्जन की संख्या में बदमाश घर के अंदर दाखिल हुए थे और घर के अंदर सो रहे सदस्यों को बंधक बनाकर 6 लाख नगद और सोने चांदी के जेब रात एवं अन्य सामान लूट कर ले गए हैं इस घटना की शिकायत विश्वविद्यालय थाने में दर्ज करवा दी गई है पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पता तलाश कर रही है।
Rewa me dakaiti wife: शहर सहित जिले कि पुलिस को लगा ग्रहण कागजो में हो रही गस्त
रीवा जिले की बात कर तो पुलिस पस्त और चोर मस्त वाला हाल चल रहा है आपको बता दे की रीवा जिले की पुलिस इन दिनों गस्त करना तो दूर की बात है रात में 10:00 बजे के बाद थाने से बाहर नहीं निकलती है जी हां बिल्कुल सही सुन रहे हैं रीवा जिले में बीते 1 वर्षों से अपराध का ग्राफ दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है।
पुलिस गस्त भी करना बंद कर दी है अगर पुलिस गस्त करती है तो केवल कागजो में ही जमीनी हकीकत कुछ और ही बया कर रही जिसका नतीजा है कि बेखौफ बदमाश आए दिन एक से बढ़कर एक बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं ।
डकैती की घटना के बाद DIG ने किया निरीक्षण, SIT का हुआ गठन
रीवा शहर में डकैती की घटना के अगले दिन रीवा जोन के डीआईजी साकेत पांडे ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और निरीक्षण करने के बाद तत्काल ही SIT टीम का गठन कर दिया है जहां रीवा शहर के कई थानों के जांबाज आरक्षक एवं पुलिस अधिकारियों को इस टीम में शामिल किया गया है और वारदात को अंजाम देकर फरार हुए डकैतों का पता लगाने का हर संभव प्रयास एसआईटी टीम के द्वारा किया जा रहा है।
आपको बता दे की डीआईजी साकेत पांडे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अभी कुछ कहना ठीक नहीं होगा मगर हमारे द्वारा sit का गठन कर दिया गया है और हमारी टीम लगातार आरोपियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है परिजनों के द्वारा बताया गया कि आरोपी पूरा चेहरा ढके हुए थे चारों तरफ के सीसीटीवी कैमरे को भी खागाले जा रहे हैं परिजनों द्वारा बताएं अनुसार आरोपी बघेली भाषा में बात कर रहे थे जिससे जाहिर होता है की रीवा क्षेत्र के आसपास के ही होंगे गौरतलब हो की समान थाना क्षेत्र में इस डकैती की घटना की रात पहले ही बाइक सवार अज्ञात बदमाश भी लगभग दर्जन भर से ज्यादा की संख्या में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे ।
जिनका सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हुआ है कहीं ना कहीं इस घटना के तार इन बदमाशों से भी जुड़े हो सकते हैं बहरहाल पुलिस आरोपियों तक पहुंचेगी तभी इस पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा आपको जानकारी के लिए बता दे की बीते 17 जुलाई की देर रात तकरीबन 1 से 2:00 बजे के बीच में नकाब पोश डकैत पटेल परिवार के घर के अंदर दाखिल होते हैं और सो रहे पति-पत्नी को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट करते हुए डकैती की घटना को अंजाम देकर 6 लाख नगद व सोने चांदी के जेबरात लेकर फरार हो जाते हैं ।
Rewa me dakaiti wife : समाजिक कार्यकर्ता ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह बघेल के द्वारा रीवा पुलिस पर खुद आरोप लगाया गया है उनके द्वारा बताया गया कि पुलिस अधिकारी खुद अपराध व अपराधियो को संरक्षण देते हैं क्योंकि मेरे द्वारा अवैध कारोवार की जानकारी देने के लिए पुलिस अधिकारी को पांच बार फोन लगाया गया मगर पहली घण्टी जाते ही मेरा फोन काट कर मेरे नंबर को ब्लॉक कर दिया है हालांकि यह आरोप वार्ड पार्षद नम्रता संजय सिंह बघेल के द्वारा रीवा पुलिस पर लगाया गया है।
Rewa me dakaiti wife: Sp नवनीत भसीन का कार्यकाल रहा सराहनीय
तत्कालीन sp नवनीत भसीन का कार्यकाल सराहनीय रहा है क्योंकि एसपी नवनीत मशीन के कार्यकाल में रीवा जिले में अपराध का ग्राफ घटा था शहर में ना ही लूट चोरी डकैती जैसी घटनाएं घटती थी ना ही गोली चालन जैसी घटनाएं घटित होती थी मगर बीते एक साल से लगातार रीवा क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ा है जहां रीवा पुलिस बेलगाम साबित होती नजर आ रही है क्योंकि अपराध पर अंकुश लगाने में रीवा पुलिस के पसीने छूटते नजर आ रहे हैं।
देखे वीडियो न्यूज़
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा