खेल

दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलेंगे रीवा के दो सितारे, नाई के बेटे ने फिर किया कमाल, इस खिलाड़ी को 3 करोड़ 80 लाख मिले

IPL 2025 Auction: 2025 IPL mein Rewa jile ke teen Khiladi IPL khelte najar aaenge

IPL 2025 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में एमपी के इन खिलाड़ियों का भाग्य जग उठा है. इन सभी खिलाड़ियों पर IPL टीमों ने खूब सारा पैसा बरसाया है, पर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें इस बार मौका नहीं मिला है. कुल नीलामी में 182 खिलाड़ियों पर बोलियां लगी, इस दौरान IPL की सभी 10 टीमों ने कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए. जिनमें से कुछ खिलाड़ियों ने ऑक्शन के इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया, तो आइए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी जो इस बार आईपीएल 2025 में तहलका मचाने वाले हैं.

रीवा के खिलाड़ियों पर दिल्ली कैपिटल्स मेहरबान

रीवा के रहने वाले धाकड़ बल्लेबाज आशुतोष शर्मा को दिल्ली कैपिटल ने 3 करोड़ 80 लाख रुपए में खरीदा आशुतोष की बेस प्राइस केवल 30 लाख रुपए थी लेकिन डीसी ने उन्हें लगभग चार करोड रुपए में अपनी टीम में सम्मिलित किया पिछले सीजन उन्होंने पंजाब किंग की तरफ से खेलते हुए छक्के – चौकों की झड़ी लगाई थी. किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें पिछले सीजन 20 लाख रुपए की बेस प्राइस पर खरीदा था लेकिन पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन के बाद उनकी नीलामी इस बार 11 गुना बढ़ गई है, वही डीसी ने माधव तिवारी को भी खरीदा है. इस हिसाब से रीवा के दो खिलाड़ी डीसी से खेलते नजर आएंगे

कुलदीप सेन और माधव तिवारी इतने में बीके

रीवा जिले के रहने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को पंजाब ने 75 लाख रुपए में खरीदा है इससे पहले वह राजस्थान रॉयल की टीम का 2 साल से हिस्सा रहे. कुलदीप द्वारा मध्य प्रदेश की रणजी में शानदार प्रदर्शन किया गया था जिसके बदौलत उन्हें आईपीएल और टीम इंडिया में जगह मिली थी। पहली बार आईपीएल खेलने जा रहे हैं माधव तिवारी को दिल्ली कैपिटल ने 40 लाख रुपए में खरीदा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

MP के इन 6 खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार

एमपी के अक्षत रघुवंशी, सौम्या पांडे, शिवम शुक्ला ,सारांश ,तिरूपेश सिंह और कमल त्रिपाठी को इस बार आईपीएल में जगह नहीं मिली है इन्हें खरीददार नहीं मिले। आपको बताते चलें कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मध्य प्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया था। पहले दिन चार खिलाड़ियों और दूसरे दिन 11 खिलाड़ियों के नाम सामने आए हालांकि इनमें से कई खिलाड़ियों पर बोली लगी और बाकी अनसोल्ड रह गए

बेटे की सफलता पर कुलदीप सेन के पिता बोले

कुलदीप सेन के पिता ने बताया कि बेटे ने मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी उसने इस बात का भी ख्याल नहीं रखा कि उसे भूख लगी है या प्यास. उसने शुरू से ही क्रिकेट का जुनून पाल लिया था प्रारंभ में लगता था कि वह सफल होगा कि नहीं लेकिन वक्त आते-आते उसकी सफलता ने घर में खुशियां ला दी पूरे जिले का मान बढ़ाया उन्होंने आगे कहा कि अब पूरा घर उसके और अपने सपनों को पूरा करें. मैं की जान लग रहा हूं. गौरतलब है कि कुलदीप के पिता आज भी सैलून चलाते हैं. कुलदीप ने क्रिकेट खेल कर कमाए हुए पैसों से अपने पिता के लिए एक नया सैलून खुलवाया यहां दुकान के नाम के साथ-साथ कुलदीप का नाम भी लिखा है

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button