रीवा
Rewa News: रीवा में 70 साल के वृद्धजनों को मिल रहा 5 लाख रुपए तक का लाभ, शिविर लगाकर प्रशासन बना रहा मुफ्त में कार्ड
Rewa News: रीवा जिले में 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए शहरी क्षेत्र में नि:शुल्क शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में 27 नवम्बर को रेडक्रास सोसायटी कार्यालय झिरिया में शिविर आयोजित किया गया हैे। इसके अतिरिक्त संजय गांधी अस्पताल व जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन 70 वर्ष से आयु के वृद्धजनों के कार्ड बनाये जा रहे हैं।
स्वास्थ्य का है नया नारा आयुष्मान अब 70+ का भी है सहारा, इस नारे के साथ लोगों को जोड़ा जा रहा है।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा ₹5 लाख तक के मुफ़्त उपचार का लाभ
आयुष्मान कार्ड के फायदे और पात्रता Rewa News
- 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वे वरिष्ठ नागरिक जो निजी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं या कर्मचारी राज्य बीमा (ESI) योजना के अंतर्गत आते हैं, वे भी AB PM-JAY के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होंगे।
- योजना हेतु पात्रता का निर्धारण आधार कार्ड में दर्ज आयु के आधार पर किया जाएगा, तथा पंजीकरण के लिए आधार कार्ड एवं समग्र फैमिली आईडी की आवश्यकता होगी।
- पात्र वरिष्ठ नागरिकों को एक नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जाएगा।