Rewa Accident: रीवा जबलपुर मार्ग में तेज रफ्तार का कहर, शिवराज सिंह सहित 3 लोगों कि हुई दर्दनाक मौत
Rewa accident: रीवा संभाग के मैहर में एक तेज रफ्तार कार पुलिया से नीचे गिर गई है. इस सड़क हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों मृतकों के शवों को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया. ये घटना आज सुबह करीब 3:00 बजे की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. परिजनों के आने के बाद ही पता चल पाएगा कि कार सवार युवक कहां से जा रहे थे. बताया गया है कि कार सवार सभी लोग पन्ना जिले के रहने वाले हैं.
पुलिस फिलहाल परिजनों का इंतजार कर रही है. तो ये इस वक्त की बड़ी खबर मैहर जिले से है जहां आज सुबह करीब 3:00 बजे मैहर में एक तेज रफ्तार कार पुलिया से नीचे गिर गई है जिससे कार सवार चार लोगों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान सुख विधान सिंह, दामोदर सिंह, शिवराज सिंह और अरविंद सिंह सिमरी के रूप में हुई है. ये सड़क हादसा मैहर के एनए 30 पर हुआ है जहां रफ्तार ने कहर बरपाया है. देखा गया कि एक बलेनो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पुलिया से नीचे गिर गई, जिससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मैहर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद कार का शीशा तोड़कर चारों को बाहर निकाला गया। घटना आज सुबह 3:00 बजे की बताई जा रही है।
दो किसान थे, एक शिक्षक और एक सेना का जवान था
मृतक पन्ना के देवेन्द्रनगर तहसील के सिमरी गांव के एक ही परिवार के थे। सुखविधान पास के गांव दुभिया के मिडिल स्कूल में शिक्षक थे। वे प्रधानाध्यापक का कार्यभार संभाल रहे थे। उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा शिक्षक और छोटा बेटा इंजीनियर है। शैलेन्द्र किसान था। वह अपनी 5 एकड़ जमीन से परिवार का भरण-पोषण करता था। अरविंद सिंह भी पेशे से किसान थे। वहीं शिवराज सिंह सेना की नौकरी छोड़कर गांव में खेती-बाड़ी करने लगे थे। वे अपने परिवार के साथ रहते थे।
पुलिस के अनुसार, कटनी से आ रही कार क्रमांक एमपी 35 सीए 5631 घुसडू नदी के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद सड़क से उतरकर 10 फीट नीचे गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।