Rewa News: हाथ जोड़कर नौकरी मांगते है..फिर दादागिरी करते है..सबको बंद करदो, अचानक भड़के डिप्टी सीएम बंद करवाया कैमरा
Rewa News: रीवा में आउटसोर्स कर्मचारी संघ बड़े आंदोलन की ताक में है. 1 दिसंबर को डिप्टी सीएम के आवास पर धरना की घोषणा की गई है यह ऐलान आउटसोर्स अस्थाई अंशकालीन ग्राम पंचायत कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने किया है।
इस संघ के प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव शर्मा के द्वारा मीडिया को बताया गया कि आंदोलन 26 और 27 नंबर को सभी आउटसोर्स अस्थाई कर्मचारी काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। 28 नंबर को तहसील ,ब्लाक एवं जिला स्तर पर ज्ञापन दिए जाएंगे। 29 नंबर को अलग-अलग जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा रविवार 1 दिसंबर को डिप्टी सीएम के रीवा निवास पर धरना दिया जाएगा
वासुदेव शर्मा के मुताबिक हम सब दुखी और आहत है चुप बैठने का मतलब है कंपनियां नेताओं और अधिकारियों की गुलामी करना इसलिए संगठन ने संघर्ष के चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है. रोजगार में सुरक्षा मान सम्मान के लिए आंदोलन को सफल बनाना सभी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है
दिवाली से पहले वेतन और बोनस देने के आदेश सरकार ने किए थे जिस पर कंपनियों ने अमल नहीं किया त्यौहार के दिन रीवा ग्वालियर ,भोपाल सहित कई जिलों में आउटसोर्स अस्थाई कर्मचारियों ने आंदोलन किया
क्या है आउटसोर्स कर्मचारियों के नाराजगी की वजह Rewa News
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दीवाली जैसे त्योहार पर भी वेतन और बोनस का भुगतान नहीं किया गया उल्टे रीवा में संगठन के पांच पदाधिकारी को बर्खास्त किया गया। जिसके बाद विरोध में आंदोलन शुरू हुआ सरकार के आदेश पर अमल करने के लिए शुरू हुए इस आंदोलन की जानकारी मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को भी दी गई. लेकिन उन्होंने भी वेतन और बोनस दिलाने में सहायता नहीं की
डिप्टी सीएम ने बंद करवाया कैमरा
एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला नाराज देखे गए.. उन्होंने कहा कि पहले हाथ जोड़कर नौकरी मांगते हैं फिर दादागिरी करते हैं सभी को बंद करो.. उन्होंने आगे कहा कि वहां नगर निगम के कर्मचारियों को भेज कर साफ सफाई करा देंगे। उन्होंने कहा यहां फालतू की बात कोई नहीं करेगा बंद करो ये वीडियो, वीडियो देखें