Mp news: एमपी के इन 3 जिलों को मिली सौगात यहां बनेगी 4 लेन सड़क
Mp news: मध्य प्रदेश में इन 3 जिलों को जोड़ने वाली सड़क को 4 लेन किया जाएगा, जिसकी मंजूरी भी मिल गई है भोपाल विदिशा मध्य प्रदेश के इन तीन जिलों को जाम से निजात दिलाने के लिए मुख्य सड़क को फोर लेन में बदला जाएगा। इस फोर लेन को सरकार ने मंजूरी भी दे दी है। प्रदेश के तीन जिलों को जोड़ने वाली इस सड़क की कुल लंबाई 44.80 किलोमीटर है, जिसे चौड़ा करके फोर लेन में बदला जाएगा।
Mp के मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में हुई 44वीं राज्य स्तरीय प्राधिकृत समिति की बैठक में इसे 4 लेन बनाने की मंजूरी दी गई। पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप प्रोजेक्ट के तहत यह मंजूरी दी गई है। मंत्रालय में हुई उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव ने पीएम गतिबिट पोर्टल में एक्सप्रेस-वे जैसा बाईपास, सर्विस रोड, पर्यटन को शामिल करने और इस प्रोजेक्ट में कर्क रेखा के पास पर्यटन की व्यवस्था करने को कहा है।
भोपाल-विदिशा रोड (एनएच-18) को 2 लेन से 4 लेन किया जाएगा। एमपीआरडीसी ने इसके निर्माण का प्रस्ताव दिया है। इसका निर्माण हाइब्रिड एन्यूटी मोड (एचएएम) पर किया जाएगा। राज्य स्तरीय प्राधिकरण समिति की बैठक में इस पर सहमति बनी। अब 4 लेन के लिए मंत्रिपरिषद की मंजूरी ली जाएगी।
प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में हुई 44वीं राज्य स्तरीय प्राधिकरण समिति की बैठक में इसे 4 लेन बनाने की मंजूरी दी गई। भोपाल से विदिशा तक मौजूदा सड़क 2 लेन की है। इस स्टेट हाईवे की लंबाई 35.11 किमी है। हाईवे एनएच-18 भोपाल के भानपुर के अयोध्या बायपास से शुरू होकर एनएच-146 पर सांची-सलामतपुर जंक्शन पर खत्म होता है। यह सड़क भोपाल और रायसेन जिले से होते हुए विदिशा को जोड़ती है।
भोपाल के उपनगरीय इलाकों जैसे भानपुर, चोपड़ाकला, सूखी सेवनिया, डोब, बालमपुर से गुजरते हुए यह सड़क दीवानगंज और सलामतपुर जैसे शहरों को भी जोड़ती है। नई 4 लेन परियोजना की कुल लंबाई 44.80 किलोमीटर होगी, जिससे तीनों जिलों के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।