Mp news: एमपी में किसान को मिला हीरा, 8 कुत्तों की बेरहमी से हत्या, साइबर ठग गिरफ्तार, सुर्खियों में जिला

Mp news: भोपाल। खरगोन में 8 कुत्तों की बेरहमी से हत्या, पन्ना में किसान को मिला सात कैरेट का हीरा, इंदौर में ठगी करने वाला दुबई मॉड्यूल का साइबर ठग तेलंगाना में गिरफ्तार, छिंदवाड़ा में चार भाजपा नेता छह साल के लिए निष्कासित, मौसम समेत आज की बड़ी खबरें दिनभर सुर्खियों में रहीं। पैर बांधकर पानी में डुबोकर…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भोपाल। खरगोन में आठ कुत्तों की बेरहमी से हत्या, पन्ना में किसान को मिला सात कैरेट का हीरा, तेलंगाना में दुबई मॉड्यूल का साइबर जालसाज गिरफ्तार, छिंदवाड़ा में चार भाजपा नेता छह साल के लिए निष्कासित, मौसम और दिन की अन्य बड़ी खबरें दिनभर सुर्खियों में रहीं।

Mp news: आठ कुत्तों के पैर बांधकर पानी में डुबोकर हत्या

खरगोन के कसरावद में मोगावन रोड पर आठ कुत्तों के शव मिले, जिनके पैर बंधे हुए थे और शरीर से पानी टपक रहा था, जिससे लगता है कि उन्हें पानी में डुबोकर मारा गया है। अधिकारियों ने शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराया और सफाई कर्मचारियों ने शवों को दफना दिया। आरोपियों की तलाश जारी है, वहीं जांच की मांग की जा रही है।

Mp news: पन्ना में किसान को मिला सात कैरेट का हीरा

पन्ना के जरुआपार में किसान दिलीप मिस्त्री को अपने खेत में खनन करते समय सात कैरेट का 44 सेंट का हीरा मिला। इसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये तक हो सकती है। हीरे की जांच के बाद उसे सरकारी खजाने में जमा करा दिया गया है और 4 दिसंबर को सरकारी नीलामी में रखा जाएगा।

Mp news: दुबई मॉड्यूल का साइबर जालसाज तेलंगाना से गिरफ्तार

इंदौर में साइबर ठगी के आरोपी के. कृष्ण कुमार को तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया है। उसका भाई जयसिंह रेड्डी दुबई से इस गिरोह को संचालित करता है। पीड़ित सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की से 12.10 लाख रुपए की ठगी की गई। पुलिस ने 111 बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं और 400 से ज्यादा फर्जी सिम कार्ड इस्तेमाल किए गए थे।

Spread the love

Leave a Comment