Rewa golikand: रीवा गोलीकांड में हुए अहम खुलासे डॉन भईया न बोलने पर मारपीट के बाद चली थी गोली

Rewa golikand: रीवा पुलिस कंट्रोल रूम में ASP रीवा अनिल सोनकर ने मीडिया को जानकारी देते हुते बताये की बीते दिनांक 04.11.2024 को आकृति सिनेमा के सामने दो गुटो के मध्य हुये झगडे में अब 6 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 02 नग पिस्टल बरामद जप्त मशरूका पिस्टल 01 नग आयूष पाठक के कब्जे से, पिस्टल 01 नग राजीव यादव के कब्जे से, जिदां कारतूस 02 नग, हर्ष शुक्ला से, मोटर साईकल 01 नग आयूष पाठक के कब्जे से, मोटर साईकल 01 नग शीतलान्जल व्दिवेदी के कब्जे से कुल मशरूका कीमती 03 लाख रूपये (3,00000) पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक रीवा डॉ० रितु उपाध्याय के नेतृत्व में गठित एस.आई.टी. टीम व्दारा दोनो गुटो के आरोपियो को किया गिरफ्तार।

घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 04.11.2024 को आकृति टाकिज रीवा के पास दो गुटो के बीच गाली-गुप्तार, लात-घूसो से मारपीट हुई व हत्या करने की नियत से एक-दूसरे के उपर पिस्टल से गोली मारी गई जो गोली किसी को नही लगी, पुलिस व्दारा घटना स्थल पर पहुंच कर घटना संबंधित सभी पहलुओ की वारीकी से जांच की गई व दोनो गुटों के विरुध्द धारा सदर का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

Rewa golikand: csp के नेतृत्व में टीम

विवेचना मे पुलिस अधीक्षक रीवा व्दारा प्रकरण में अनुसंधान एवं सभी फरार अभियुक्त को प्रकाश में लाए जाने हेतु रितु उपाध्याय नगर पुलिस अधीक्षक रीवा-01 के नेतृत्व में 23 सदस्यी टीम (एस.आई.टी.) का गठन किया, जो एस.आई.टी. टीम व्दारा काफी मेहनत व लगन से कार्य कर घटना संबंधित सभी पहलुओ की वारीकी से जांच कर फरार आरोपियो की पता तलाश कर दोनो गुटो के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rewa golikand: गिरफ्तार आरोपी

1- आयूष पाठक उर्फ एलेक्स पिता आशीष कुमार पाठक उम्र 21 नि० ग्राम सांव बजरंगबली के मंदिर के पास सेमरिया रीवा। 02- हर्ष शुक्ला पिता म शुक्ला उम्र 18 वर्ष निवासी बोदाबाग रीवा। 03- राजीव यादव पिता हीरालाल यादव 21 वर्ष निवासी ईटौरा बाईपास रीवा। 04- विपिन यादव पिता रामायण यादव उम्र 21 वां निवासी ईटौरा बाईपास रीवा। 05- शीतलान्जल व्दिवेदी पिता अनन्तराम व्दिवेदी उम्र 22 वर्ष नि० ग्राम महिदल चोरहटा रीवा

Spread the love

Leave a Comment