Rewa crime news, सुरसा कला में पटवारी कर रहा महायुद्ध का इंतजार, रीवा में हो सकते सिंगरैली जैसे हालात खून की होली का अंदेशा

पटवारी व तहसीलदार के आंख में बंधी पट्टी नहीं दिख रहा सड़क का अतिक्रमण महायुद्ध कराने पर तुले

Rewa crime news : रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत सुरसा कला गांव में सिंगरौली जैसे हालात निर्मित हो सकते हैं सुरसा कला के पटवारी खून की होली का इंतजार कर रहे हैं वजह यह है कि पटवारी घर में बैठे-मौका मुयाना बिना किए ही रिपोर्ट तैयार करते हैं जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को अपना खून बहाकर भुगतना पड़ता है ।

आपको बता दें कि रीवा जिले के अधिकारी भी सिंगरौली जैसे हालात का रीवा जिले में इंतजार कर रहे हैं क्योंकि सुरसा कला ग्राम के दबंग लोग सड़क पर अपने मवेशियों को बाध देते हैं और सड़क पर ही तीन सेट लगाकर कब्जा कर लिए है और अगर वहां से आने जाने वाले लोग इसका विरोध करते हैं तो उनके साथ मारपीट और गाली गुप्ता पर उतारू होते हैं

Rewa crime news: निचले स्तर के कर्मचारी कर रहे गुमराह

राजस्व अधिकारी व पटवारी अधीनस्थ अधिकारियों को घर बैठे ही भ्रामक व तथ्यहीन जानकारी भेजकर वरिष्ठ अधिकारियों को भी करते हैं गुमराह ऐसा ही मामला पहले भी तहसील रायपुर कर्चुलियान क्षेत्र में सामने आ चुका है, सुरसा कला ग्राम के निवासी शारदा नाई, लोलो नाई और उनका परिवार ग्राम पंचायत सुरसा कला में इन लोगो द्वारा सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर पशुओं के लिए शेड का निर्माण कर दिया गया है,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Rewa crime news

Rewa crime news: सड़को पर वाहनों का निकलना हुआ बंद

वहां पर प्रवेश द्वार तथा सड़क के किनारे मिट्टी होने के कारण सड़क पर मिट्टी भी फैल गयी है, जिससे चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है, तथा यह सड़क बहुत अच्छी स्थिति में है और सैकड़ों चार पहिया वाहन यहां से गुजरते रहे हैं, मगर अब इन दबंगों ने सड़क पर तीन सेट लगाकर अतिक्रमण कर लिया है इसके चलते आवागमन बाधित हो रहा हैं । जब सड़कों पर चलने वाले लोग इस बात का विरोध करते हैं तो यह दबंग व्यक्तियों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता हैं।

Rewa crime news:पटवारी का दबंगो को मिला संरक्षण

जब लोगों से सड़क पर अवैध कब्जे के बारे में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बताया कि सुरसा कला निवासी शारदा नाई, लोलो नाई और उनके परिवार ने अवैध रूप से सड़क पर मवेशी बांधने के लिए शेड बना लिया है और वहीं सड़क भी है। सड़क को अवरुद्ध कर सड़क पर मिट्टी और गोबर फैला दिया जाता है, सड़क पर पत्थर रख दिये जाते हैं, जिससे निकलने में परेशानी होती है, जबकि लोगों का यह भी कहना है कि अतिक्रमण कारियो को पटवारी का संरक्षण प्राप्त है और वे बेखौफ होकर सरकारी रास्ते में टीन सेड लगाकर कब्जा कर लिया है।

Rewa crime news: सड़क पर अतिक्रमण होने के चलते प्रिंटिंग प्रेस मशीन आने में आ रही बाधा

मालूम हो कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय हिंदी दैनिक समाचार पत्र विप्र एक्सप्रेस की मुद्रण इकाई इसी शहर में स्थापित की जाएगी, लेकिन सड़क बंद होने के कारण प्रेस को घर ले जाना संभव नहीं है. कार्यालय भवन में देखा जा रहा है कि लगातार वाहनों का आवागमन हो रहा है आवागमन में कठिनाई हो रही है क्योंकि विप्र एक्सप्रेस अखबार के संपादक शशिकांत मिश्रा ने एसडीएम रायपुर कर्चुलियान के समक्ष उपस्थित होकर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी और इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की गई थी।

Rewa crime news

Rewa crime news: घर बैठे निराकरण कर कभी भी पटवारी करा सकते है खूनी संघर्ष— पीड़ित

पीड़ितों ने बताया कि सड़क पर अतिक्रमण की समस्या को लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई थी, जहां शिकायत का समाधान पटवारी ने घर बैठे ही कर दिया, लोगों के मुताबिक अतिक्रमण कारियो को पटवारी का संरक्षण प्राप्त है, अगर सह नही मिला होता तो अतिक्रमण हट जाता जिससे स्पष्ट है कि पटवारी का संरक्षण है।

Rewa crime news
Spread the love

Leave a Comment