Rewa Sidhi News: रीवा के सीधी में चला मोहन का बुलडोजर,2 हेक्टेयर से अधिक जमीन से हटाया कब्जा

Rewa Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है जब प्रशासन ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया,इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो वहीं, लोगों में आक्रोश का माहौल देखने को मिला दरअसल, मामला कोटर खुर्द का है।

जब 2 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर अतिक्रमण किया गया था, जिसके खिलाफ जिला कलेक्टर द्वारा बुलडोजर चलाया गया इस दौरान पुलिस विभाग और जल निगम के अधिकारी मौजूद रहे। दरअसल, जिला प्रशासन द्वारा लगातार बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है।

साथ ही सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. इस मामले की जानकारी देते हुए तहसीलदार जानवी शुक्ला ने बताया कि जल निगम की इस जमीन पर पिछले 40 सालों से लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा था।

पहले इसका सीमांकन किया गया, फिर कलेक्टर को रिपोर्ट तलब की गई, जिस पर जिला कलेक्टर के आदेश के बाद बुलडोजर की कार्रवाई की गई है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां 200 से ज्यादा लोगों ने कब्जा कर रखा था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

2.7 हेक्टेयर जमीन पर 40 साल से काबिज लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। वहीं, महिलाओं को रोकने के लिए तहसीलदार जानवी शुक्ला ने महिला पटवारी को भी तैनात कर दिया था।

Spread the love

Leave a Comment