Rewa Gangrape News: रीवा में पति के साथ पिकनिक पर गई महिला के साथ 5 लोगों ने गैंगरेप किया। आरोपियों ने पहले शराब पी, लिट्टी चोखा खाया और इसके वीडियो शूट किए। फिर पिकनिक पर गए दंपती पर टूट पड़े। पति को पेड़ से बांधकर मारपीट की।
रीवा में गैंगरेप की पीड़िता ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के पास कॉल कर नेहा की गुहार लगाई है। हालांकि आपको ज्ञात होगा, कि रीवा पुलिस ने वारदात में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने यह ऑडियो वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर शेयर किया है।पुलिस ने गैंगरेप की इस वारदात में शामिल सभी 8 आरोपियों की पहचान कर ली है। इनमें से 5 आरोपियों ने महिला के साथ रेप किया, जबकि 3 ने उनका सहयोग किया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया, आरोपियों ने इतनी क्रूरता की कि दुष्कर्म करने के बाद आकर बंधक बने लड़के को मारते फिर दूसरे साथी को दुष्कर्म करने भेजते। गरुड कोरी का दुष्कर्म पीड़िता ने विरोध किया तो उसने गुस्से में उसके सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी। फूटी बोतल को लड़के के गले में अड़ाकर धमकाया कि यदि चिल्लाई या विरोध किया तो लड़के के साथ तेरी हत्या कर इसी जलाशय में फेंक देंगे।
यह इतना गहरा है कि किसी को तुम्हारा पता तक नहीं चलेगा। मिली जानकारी के अनुसार गैंगरेप की पीड़िता के ससुर कांग्रेस में लीडर है, उन्होंने राहुल गांधी द्वारा आयोजित भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा भी ले चुके हैं।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा