CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 18 जुलाई से शुरू होने वाले राजस्व महाअभियान 2.0 की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन में अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली, इस बैठक में CM ने मुरैना-भोपाल और सिंगरौली कलेक्टर की क्लास ली।
CM Mohan Yadav ने कलेक्टर्स से जब उनके कामों की पेंडेंसी के बारे में पूछा तो सभी ने अपने-अपने कारण बताए। किसी ने अभी जॉइन होने का कहा तो किसी ने जल्द निराकरण की बात कही। इस पर CM Mohan Yadav ने सीएम ने सीएस वीरा राणा से कहा कि, आप हर जिले की योजना में कलेक्टर की रैंकिंग करके दीजिए जो काम नहीं कर पा रहे हैं उन्हें तत्काल हटाया जाए।
मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना को सीएम मोहन यादव ने फटकार लगाई है, CM Mohan Yadav ने कहा कि कब से पदस्थ हो रेवेन्यू के मामले क्यों पेंडिंग है, अंकित अस्थाना ने न्यायालय में मामले लंबित होने की बात कही तो सीएम ने कहा बहाने मत बनाइए, न्यायालय में लंबित है तो आपने उनके निराकरण के लिए क्या किया।
वहीं CM Mohan Yadav ने भोपाल कलेक्टर विक्रम कौशलेंद्र से पूछा आपके यहां मामले क्यों लंबित है इस पर कौशलेंद्र बोले सर अभी जॉइन किया है, जल्द इनका निराकरण कर देंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जब सिंगरोली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला से पूछा आप क्या कर रहे है, आपके यहां भी पेंडेंसी है तो शुक्ला बोले सर कुछ महीने पहले ही जॉइन किया है।
जल्द निराकरण कर लेंगे इसके बाद सीएम ने शुक्ला से कहा आपके जिले में लोगों ने हाइवे का मुआवजा लेने के लिए मकान बना लिए और आपको खबर नहीं है, ऐसे नहीं चलेगा, सीएम ने सीएस वीरा राणा से कहा कि आप हर जिले की योजना में कलेक्टर की रैंकिंग करके दीजिए जो काम नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें तत्काल हटाया जाए।
मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना को सीएम मोहन यादव ने फटकार लगाई है, CM Mohan Yadav ने कहा कि कब से पदस्थ हो रेवेन्यू के मामले क्यों पेंडिंग है, अंकित अस्थाना ने न्यायालय में मामले लंबित होने की बात कही तो सीएम ने कहा बहाने मत बनाइए, न्यायालय में लंबित है तो आपने उनके निराकरण के लिए क्या किया।
वहीं CM Mohan Yadav ने भोपाल कलेक्टर विक्रम कौशलेंद्र से पूछा आपके यहां मामले क्यों लंबित है इस पर कौशलेंद्र बोले सर अभी जॉइन किया है, जल्द इनका निराकरण कर देंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जब सिंगरोली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला से पूछा आप क्या कर रहे है, आपके यहां भी पेंडेंसी है तो शुक्ला बोले सर कुछ महीने पहले ही जॉइन किया है।
जल्द निराकरण कर लेंगे इसके बाद सीएम ने शुक्ला से कहा आपके जिले में लोगों ने हाइवे का मुआवजा लेने के लिए मकान बना लिए और आपको खबर नहीं है, ऐसे नहीं चलेगा, सीएम ने सीएस वीरा राणा से कहा कि आप हर जिले की योजना में कलेक्टर की रैंकिंग करके दीजिए जो काम नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें तत्काल हटाया जाए।
CM Mohan Yadav अभियान की रोजाना मॉनिटरिंग हो, पटवारी अपने-अपने हलके में रहे और अभियान के तहत समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए आमजन राजस्व अभियान से जुड़े इसके लिए अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करें।
अभियान में बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को सराहा जायेगा और कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, राजस्व सम्बन्धी सभी प्रकरण RCMS दर्ज कराए जाएं यह सुनिश्चित करें। खसरा और नक्शा में एकरुपता नहीं होने से कृषकों को समस्याओं का अभियान में निराकरण करें। अभियान के दौरान स्वामित्व योजना सैचुरेट करने हेतु कार्यवाही पूर्ण की जाएं।
किसानों के समस्याओं का करें निपटान CM Mohan Yadav
खसरा और नक्शा में एकरूपता नहीं होने से कृषकों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है, किसानों की इन समस्याओं का अभियान में निराकरण किया जाएगा। अभियान के दौरान स्वामित्व योजना सैचुरेट करने हेतु कार्यवाही पूरा करने का आदेश CM Mohan Yadav ने जारी किया है।
गैर-जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही
मुख्यमंत्री ने राजस्व महा अभियान 2. 0 महत्वपूर्ण बताया है, उन्होनें घोषणा कि है कि अभियान में बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को सराहा जायेगा। वहीं कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा