Bomb threat Indigo flight: इंडिगो एयरलाइंस की कोलकाता फ्लाइट में गुरुवार को बम रखे होने की अफवाह फैली। इससे बिलासपुर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। बम की धमकी से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। यात्रियों को आनन-फानन में फ्लाइट से उतार दिया गया।
घटना बिलासपुर एयरपोर्ट की है। इंडिगो एयरलाइंस की कोलकाता फ्लाइट में गुरुवार को बम रखे होने की अफवाह फैली। इससे बिलासपुर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। फ्लाइट में बम की सूचना मिलते ही चकरभट्ठा बिलासा देवी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्री को तुरंत फ्लाइट से उतार दिया।
जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने फ्लाइट का निरीक्षण किया। बम निरोधक दस्ते और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने पूरी फ्लाइट की जांच की। इस दौरान फायर ब्रिगेड और अन्य संबंधित विभाग की टीम भी एयरपोर्ट पर मौजूद रही।
बम की सूचना की अफवाह सामने आने के बाद फ्लाइट को रवाना कर दिया गया। मालूम हो कि फ्लाइट में बम रखे होने की अफवाह आए दिन सामने आती रहती है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा