Vivo X200 Series: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन एक्स200 सीरीज (Vivo X200 Series) को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने अपने तीन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है,इसमें Vivo X200, X200 Pro और X200 Pro Mini शामिल है, वहीं ये फोन 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ उतारे गए हैं आइए जानते हैं।
Vivo X200 Series में मिलने वाला प्रोसेसर
वीवो ने अपनी इस नई सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स में Dimensity 9400 चिपसेट का प्रोसेसर उपलब्ध कराया है इन फोन्स में अधिकतम 16GB रैम के साथ अधिकतम 1टीबी तक स्टोरेज देखने को मिल जाएगा,वहीं ये फोन्स एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करने में सक्षम होंगे,इतना ही नहीं ये फोन्स आईपी68 और आईपी69 रेटिंग के साथ आते हैं।
बेहतरीन कैमरा सेटअप
अब इन स्मार्टफोन्स के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने वीवो एक्स200 और X 200 प्रो मिनी में एक जैसे कैमरा सेटअप उपलब्ध कराया है। इन फोन्स में यूजर्स को 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाता है, इसके साथ ही इस फोन में नई तकनीक दी गई है।
जिसकी मदद से जूम करने पर भी लोगों को हाई क्वालिटी फोटो मिल जाएंगी।वहीं दूसरी तरफ वीवो एक्स200 प्रो में कंपनी ने 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है। इस कैमरा को कंपनी ने सैमसंग के साथ मिलकर तैयार किया है, साथ ही इसमें यूजर्स को ऑप्टिकल जूम का भी विकल्प मिल जाएगा।
मिलेगी दमदार बैटरी
पावर के लिए वीवो एक्स200 में 5800mAh की बैटरी दी गई है जो 90W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, वहीं वीवो एक्स200 प्रो में 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो 90W के वायर्ड और 30W के वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वीवो एक्स200 प्रो मिनी में कंपनी ने 5700mAh की बैटरी दी है जो 90W के वायर्ड और 30W के वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
कितनी है कीमत
इन फोन्स की कीमतों की बात करें तो कंपनी ने Vivo X200 की शुरूआती कीमत 4299 युआन जो भारतीय रुपये में करीब 51 हजार रुपए होते हैं वहीं Vivo X200 Pro की शुरूआती कीमत 5999 युआन (भारतीय रुपये में 71,190) और Vivo X200 Pro Mini की शुरूआती कीमत 4699 युआन (भारतीय रुपये में 55,750) रखी है।
iPhone जैसा फीचर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीवो एक्स200 प्रो के 1TB वेरिएंट में कंपनी ने सैटेलाइट कम्युनिकेशन दिया हुआ है जो Apple iPhone में पहले से मौजूद है. यह स्मार्टफोन Beidou Satellite Communication को सपोर्ट करेगा।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा