शिवराज सिंह चौहान को मिली एक और बड़ी जिम्मेदारी, योजनाओं में होगा बड़ा बदलाव

कृषि मंत्रालय उनके पास है और एक तरफ वो लगातार इसके लिए लोगों तक पहुंच रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ शिवराज सिंह चौहान लगातार खेती को लाभ का धंधा बनाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं लेकिन इसी बीच आपको बता दें कि अब शिवराज सिंह चौहान के कंधों पर एक और जिम्मेदारी आ गई है. बता दें कि जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक मोदी सरकार ने एक मॉनिटरिंग ग्रुप बनाया है. इस मॉनिटरिंग ग्रुप की जिम्मेदारी होगी कि वो ये जांचे कि मोदी सरकार ने, बीजेपी सरकार ने जितनी भी योजनाएं लागू की हैं, उनका क्रियान्वयन ठीक से हो रहा है या नहीं,

उनका क्रियान्वयन कितने प्रतिशत हुआ है, इन योजनाओं का लाभ जनता को सीधे मिल रहा है या नहीं, इस बारे में जानकारी जुटाई जाएगी और इसकी रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जाएगी. आपको बता दें कि इस मॉनिटरिंग ग्रुप की अध्यक्षता शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं वहीं इसे लेकर हाल ही में दिल्ली में एक अहम बैठक हुई थी जिसमें खुद पीएम मोदी मौजूद थे. शिवराज सिंह चौहान इस मॉनिटरिंग ग्रुप के जरिए पीएम मोदी को मोदी सरकार द्वारा देशभर में लाई गई विभिन्न योजनाओं पर किए जा रहे काम की रिपोर्ट सौंपेंगे.

फिलहाल आपको बता दें कि मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में केंद्र सरकार की कई योजनाएं काम कर रही हैं। इसका लाभ लोगों को मिल रहा है या नहीं, इसकी जानकारी अब शिवराज सिंह चौहान सीधे लेते नजर आएंगे। मामले में जो भी अपडेट होगा, एमपी तक आप तक पहुंचाएगा।

Spread the love

Leave a Comment