Online Merriage: BJP नेता के बेटे ने पाकिस्तानी लड़की से किया ऑनलाइन निकाह,जानें कैसे? होता है
Online Merriage: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शुक्रवार रात एक अनोखी शादी देखने को मिली, जहां भाजपा नेता तहसीन शाहिद के बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर ने पाकिस्तान की रहने वाली अंदलीब जहरा से ऑनलाइन निकाह किया। यह निकाह वीडियो कॉल के जरिए हुआ, क्योंकि वीजा न मिलने की वजह से दोनों पक्षों को एक-दूसरे के देश में जाने की इजाजत नहीं थी।
दरअसल, एक साल पहले भाजपा नेता तहसीन शाहिद ने अपने बड़े बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी पाकिस्तान के लाहौर में रहने वाले अपने रिश्तेदार सैयद अली जैदी की बेटी अंदलीब जहरा से तय की थी। शादी के लिए वीजा प्रक्रिया शुरू हो गई थी, लेकिन समय पर वीजा न मिलने की वजह से शादी की तारीख बार-बार टालनी पड़ रही थी।
इसी बीच अंदलीप जहरा की मां राना यास्मीन जैदी बीमार हो गईं और उन्हें लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह चाहती थीं कि उनके रहते ही उनकी बेटी की शादी हो जाए। इस वजह से दोनों परिवारों ने मिलकर ऑनलाइन शादी करने का फैसला किया।
शुक्रवार की रात जौनपुर के मखदूमशाह क्षेत्र स्थित इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में यह निकाह हुआ। लड़के पक्ष की ओर से मौलाना महफूजुल हसन खां ने निकाहनामा पढ़ा, जबकि लड़की पक्ष ने वीडियो कॉल के जरिए निकाह कबूल किया। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन ने वीडियो कॉल पर कबूल है… कबूल है… कबूल है कहकर एक-दूसरे को अपना जीवन साथी बनाया।हालांकि यह ऑनलाइन शादी थी।
लेकिन दूल्हे के पिता तहसीन शाहिद ने शादी की रस्मों में कोई कसर नहीं छोड़ी। जौनपुर के इमामबाड़े में 100 से ज्यादा बाराती पहुंचे और धूमधाम से शादी की सभी रस्में निभाई गईं। लड़के पक्ष ने पूरी बारात सजाई और इमामबाड़े में शादी की रस्में निभाईं।